स्थानांतरण की चाह रखने वाले सम्मानित शिक्षक साथियों,*
🙏🏻सादर नमस्कार🙏🏻
आज अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संदर्भ में मैं (सुधेश पाण्डेय), अनिल कुंडू जी, अनुराग मिश्राजी , कमल दीक्षित जी, दीपक कुमार जी, राकेश मिश्रा जी, आलोक पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी से मुलाकात की। सबसे पहले हम सभी ने आदरणीय मंत्री जी को बेसिक शिक्षा मंत्री बनाये जाने की बधाई दी एवं अपनी तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग में अपने योगदानों और किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया जिसपर मंत्री जी ने कहा कि आप लोगों से शासन की यही अपेक्षा है।
*उसके पश्चात हम सभी ने एकसुर में महिला के साथ साथ पुरुष शिक्षकों के भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सुनिश्चित किये जाय इसकी मांग की जिसपर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया, साथ ही महिला, दिव्यांगों एवं सैनिक की पत्नियों के साथ सरकारी सेवा में कार्यरत दम्पति को दिए जाने वाले लाभ में पुरुषों के भी सुनिश्चित स्थानांतरण किये जांय।* *जिसपर मंत्री जी ने इस विंदु को नोट करके पूर्ण आश्वासन दिया कि हम दम्पति लाभ में सिर्फ महिला ही नही पुरूष को भी वही लाभ देंगे।*
*इसके बाद मंत्री जी ने 15% रिक्ति वाले जिलो, एस्प्रैशनल जिलो से स्थानांतरण एवं यथासम्भव अधिक से अधिक पुरुषों के भी स्थानांतरण हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।*
इसके बाद मंत्री जी ने खुद ही अवगत कराया कि हम जिले के अंदर भी स्थानांतरण करने जा रहे हैं, जिसके लिए हम सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया।
अंत मे मंत्री जी ने अवगत कराया कि ट्रांसफर हेतु ड्राफ्ट भेज दिया गया है निश्चित शेड्यूल में विज्ञप्ति आ जायेगी जैसा कि अक्टूबर से मार्च के मध्य में निर्धारित किया गया है।
धन्यवाद
आपका
*सुधेश पाण्डेय*
अनुराग मिश्र, अनिल कुंडू
कमल दीक्षित, राकेश मिश्रा
आलोक पाण्डेय, दीपक कुमार
🙏🏻सादर नमस्कार🙏🏻
आज अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संदर्भ में मैं (सुधेश पाण्डेय), अनिल कुंडू जी, अनुराग मिश्राजी , कमल दीक्षित जी, दीपक कुमार जी, राकेश मिश्रा जी, आलोक पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी से मुलाकात की। सबसे पहले हम सभी ने आदरणीय मंत्री जी को बेसिक शिक्षा मंत्री बनाये जाने की बधाई दी एवं अपनी तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग में अपने योगदानों और किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया जिसपर मंत्री जी ने कहा कि आप लोगों से शासन की यही अपेक्षा है।
*उसके पश्चात हम सभी ने एकसुर में महिला के साथ साथ पुरुष शिक्षकों के भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सुनिश्चित किये जाय इसकी मांग की जिसपर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया, साथ ही महिला, दिव्यांगों एवं सैनिक की पत्नियों के साथ सरकारी सेवा में कार्यरत दम्पति को दिए जाने वाले लाभ में पुरुषों के भी सुनिश्चित स्थानांतरण किये जांय।* *जिसपर मंत्री जी ने इस विंदु को नोट करके पूर्ण आश्वासन दिया कि हम दम्पति लाभ में सिर्फ महिला ही नही पुरूष को भी वही लाभ देंगे।*
*इसके बाद मंत्री जी ने 15% रिक्ति वाले जिलो, एस्प्रैशनल जिलो से स्थानांतरण एवं यथासम्भव अधिक से अधिक पुरुषों के भी स्थानांतरण हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।*
इसके बाद मंत्री जी ने खुद ही अवगत कराया कि हम जिले के अंदर भी स्थानांतरण करने जा रहे हैं, जिसके लिए हम सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया।
अंत मे मंत्री जी ने अवगत कराया कि ट्रांसफर हेतु ड्राफ्ट भेज दिया गया है निश्चित शेड्यूल में विज्ञप्ति आ जायेगी जैसा कि अक्टूबर से मार्च के मध्य में निर्धारित किया गया है।
धन्यवाद
आपका
*सुधेश पाण्डेय*
अनुराग मिश्र, अनिल कुंडू
कमल दीक्षित, राकेश मिश्रा
आलोक पाण्डेय, दीपक कुमार