आज 69000 अवैध पासिंग मार्क केस कोर्ट नम्बर एक मे लगभग 3 बजे टेकअप हुआ, टीम की तरफ से विधि चाणक्य एडवोकेट अमित भदौरिया सर कोर्ट रूम में उपस्थित होकर एडवोकेट एल पी मिश्रा साहब की बहस में अहम भूमिका निभाई, आज की बहस सार्थक रही, हम कोर्ट को जो समझाना चाहते थे उसमे हमे सफलता
मिली, शिक्षामित्र चयन से लेकर समायोजन निरस्त तक की बातों को समझाने के बाद डॉ एल पी मिश्रा जी के द्वारा उन बिंदुओं को भी शामिल किया गया जो उपेन्द्र मिश्रा जी कोर्ट में कम्पाइलेशन के रूप में जमा किए थे, आज फिर से उस गट्ठर को खोला गया और उसकी बहस को कोर्ट के समक्ष रखने का कार्य बहुत ही सही ढंग से किया गया जिसपर कोर्ट सन्तुष्ट भी दिखी, कल 2.15 से केस लगातार लगा दिया ईश्वर ने चाहा तो कल हमारे पक्ष की आर्गुमेंट कनकलुड हो जाएगी और विपक्ष को रिजॉइंडर पर अवसर दिया जा सकता है।
हम 29 मार्च के जजमेंट पर दो जजों की मोहर लगवाने की तरफ अग्रसर है, शीघ्र ही टेट पास शिक्षामित्र को खुशियों की सौगात माननीय न्यायालय के द्वारा मिलेगी ऐसा हमे विश्वास है।
®टीम रिज़वान अंसारी।।
हम 29 मार्च के जजमेंट पर दो जजों की मोहर लगवाने की तरफ अग्रसर है, शीघ्र ही टेट पास शिक्षामित्र को खुशियों की सौगात माननीय न्यायालय के द्वारा मिलेगी ऐसा हमे विश्वास है।
®टीम रिज़वान अंसारी।।