आज 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस अपने नियत समय पर टेकअप हुआ। टीम रिज़वान की तरफ से विधि चाणक्य अधिवक्ता अमित भदौरिया जी एवं फायर ब्रांड सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र मिश्रा जी ने आज अपने समस्त रिटेन सबमिशन/कम्पाइलेशन कोर्ट में दाखिल करते हुए अपनी बहस कन्क्लूड कर दी।
इसके बाद प्रयागराज खण्डपीठ के मोस्ट सीनियर अधिवक्ता एच0एन0सिंह ने बहस की शुरुवात की। सिंह साहब ने लगभग 50-55 मिनट में अपनी बहस समाप्त करते हुए अपना रिटेन आर्गुमेंट कोर्ट में दाखिल कर दिया। 40/45 के बचाव पार्टी की तरफ से 02 सीनियर अधिवक्ताओं (उपेन्द्रनाथ मिश्रा और एच एन सिंह) की बहस पूरी हुई। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख कल 26 फरवरी को मुकर्रर कर दी। अब कल अन्य पैरविकारों के अधिवक्ताओं की बहस का अवसर प्रारम्भ होगा।
0 Comments