शिक्षामित्र सिद्धार्थनगर नगर टीम ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

_💁‍♂.............................मित्रों आज हमारे विधानसभा क्षेत्र के *विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग* माननीय *जय प्रताप सिंह* के गृह जनपद में और उनके *निजी आवास पर लगभग 4:00 बजे* सयोंगवस मेरी मुलाकात *बेसिक शिक्षा मंत्री* माननीय *सतीश द्विवेदी* जी से हुई,आज दोनों मंत्री महोदय से एक साथ मुलाकात हुई,और अपने *भविष्य* के बारे में जानकारी लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।_
_......वार्ता के क्रम में मेरे समक्ष *स्वास्थ्य मंत्री* जी ने *वेसिक शिक्षा मंत्री* जी से हम लोगों के सम्बन्ध में पैरवी किया, और हम लोगों के *भविष्य को सुरक्षित* करने हेतु सरकार के अगले कदम की बारे में *वेसिक शिक्षा मंत्री* से जानकारी लिया,ततपश्चात *वेसिक शिक्षा मंत्री* जी ने बताया कि हम इनके भविष्य को लेकर काफी गंभीर हैं, *मेरे स्तर से जो भी कार्य होना था हमने कर दिया है,* अब इनका पूरा मामला *माननीय सीएम(CM)* साहब और *उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा* जी के अंडर में है,और इन मुद्दों पर निर्णय *माननीय सीएम(CM)* साहब को ही निर्णय लेना है जो कि बहुत जल्द होने की उम्मीद की जा सकती है,हमने अपने स्तर से इनको *"स्वास्थ्य बीमा,* मेटरनिटी लीव और *14 CL.* तथा जिले में किसी भी विद्यालय पर जाने के लिए एक बार पुनः विकल्प के आधार पर इनको छूट दिए जाने का कार्य भी गतिमान है, जो कि बहुत जल्द फाइनल हो जायेगा।_
_.........इसके साथ ही *बेसिक शिक्षा मंत्री* जी ने एक शिकायत भी किया कि अभी तक हमने जो भी *कार्य शिक्षा मित्रों* का फाइनल कर के दिया है, उसके लिए आप लोगों के द्वारा हमको धन्यवाद तक ज्ञापित नहीं किया। *(मुश्कराते हुये)*_
_.........मित्रों सरकार हमारे प्रति अति गंभीर है,हमें इस तरह की शिकायत का मौका नहीं देना चाहिए।_
_............... अतः आप लोगों से विशेष अनुरोध है कि आप लोग सोशल मीडिया,ट्विटर आदि पर *"स्वास्थ्य बीमा"* और *"प्रसूति अवकाश"* के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री,वेसिक शिक्षा मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद जरूर ज्ञापित करें।_
_............आज की मुलाकात के बाद हम पूरे विश्वास के साथ कह कहते हैं, कि आने वाले समय में सभी शिक्षामित्र एक *सम्मानजनक वेतनमान / नियतवेतनमान* के साथ नियमित रूप से अपनी सेवा देने योग्य हो जायेगे।_
_आपका_
_*अनिल सिंह*_
_अनुज सिंह_
_दिव्य प्रकाश पा0_
_संजय कुमार_
_सत्य प्रकाश पाठक_
_शयमनारायन त्रि0 एवं जनपद के समस्त शिक्षामित्र_

_*💫सिद्धार्थनगर*_