Important Posts

Advertisement

अब आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर, अधिकारियों ने कर दिए हाथ खड़े

अब आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर, अधिकारियों ने कर दिए हाथ खड़े
मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण के खतरे और जोखिम से अलर्ट करने वाले मोबाइल एप आरोग्य सेतु को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी कतई गंभीर नहीं हैं। मुरादाबाद जिले में मात्र 4.12 फीसदी लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर पंजीकरण कराया है।


अधिक से अधिक लोगों को मोबाइल एप के प्रति प्रेरित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। नगर संसाधन केंद्र में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाने के साथ नौ कर्मचारियों की रोस्टर से ड्यूटी जारी हो गई है।
लॉकडाउन से स्कूल बंद हैं,निजी और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। बेसिक के शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के साथ एप डाउनलोड करवाने की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। शिक्षकों ने कितने लोगों को प्रेरित किया और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया इसकी रिपोर्ट देंगे। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन जिले भर की समीक्षा होगी कंट्रोल रूम में नौ शिक्षकों की दो-दो दिन के हिसाब से ड्यूटी जारी की गई है। प्रत्येक दिन तीन शिक्षक ड्यूटी करेंगे।

UPTET news