69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतने वाली ऊषा बनेंगी टीचर, दशमलव गुणांक से फिसला गृह जनपद

69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतने वाली मेजा रामनगर की ऊषा यादव को मिर्जापुर जिला आवंटित हुआ है।
दशमलव जीरो दो गुणांक कम होने के कारण उन्हें गृह जिला प्रयागराज नहीं मिल सका, इसका उन्हें मलाल भी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से मंगलवार को फोन पर बातचीत में ऊषा ने बताया कि प्रयागराज में 73.41 गुणांक तक चयनित हुए हैं जबकि उनका गुणांक 73.39 था। इसलिए दूसरे विकल्प मिर्जापुर में सीट मिली है। सितंबर 2019 में कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रसारण के 

दौरान मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के सामने शिक्षक भर्ती का दर्द साझा करने वाली ऊषा को लिखित परीक्षा में 123 नंबर मिले थे। घर और नौकरी के बीच तालमेल कैसे बैठाएंगी। सवाल के जवाब में कहा कि दो साल की एक बेटी है जिसकी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करना चुनौती तो होगी लेकिन भरोसा है कि दोनों मोर्चे पर खरा उतरेंगी। कहा कि मेरी सफलता और यहां तक पहुंचने में बहुत लोगों ने मदद की और उन सबकी शुक्रगुजार हैं।

UPTET news