प्रयागराज। उप्र. बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 31277 सहायक अध्यापक भर्ती की मेरिट में शामिल और शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र की गलती सुधारने के लिए एक बार फिर से परिषद का दरवाजा खटखटाया है।
इन अभ्यर्थियों का कहना था कि मानवीय भूल से आवेदन में गलती कर बैठे हैं काउंसलिंग के दौरान आवेदन एवं प्रमाण पत्रों में अलग जानकारी मिलने पर इन अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया। आवेदन में संशोधन से मेरिट प्रभावित नहीं होगी, ऐसे में उन्हें गलती सुधारने का अवसर मिले।
0 تعليقات