बरेली। अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) अमोद यादव ने कंपोजिट स्कूल रजपुरिया का बुधवार सुबह 10 बजे
औचक निरीक्षण किया। उन्हें स्कूल बंद मिला। इस पर यहां तैनात सभी सातों शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। कंपोजिट स्कूल केरूआ के निरीक्षण में सिर्फ एक सहायक अध्यापक ही उपस्थित मिले। पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई थी। एआरपी ने यहां चार शिक्षकों का वेतन रोका है।
0 تعليقات