Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कुशीनगर में 1349 नवनियुक्त शिक्षकों ने ग्रहण किया कार्यभार

 कुशीनगर: 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में नियुक्त हुए शिक्षकों में 1349 परिषदीय शिक्षकों ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। शासन द्वारा नव-नियुक्त शिक्षकों को 12 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण करने का मौका दिया गया है।



जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शाम चार बजे तक 1349 शिक्षक उपस्थित हुए तथा प्रमाण-पत्र जमा कर नियमानुसार कार्यभार ग्रहण किया। दूसरे चरण में जिले में कुल 1935 शिक्षकों का चयन हुआ था। चयनित अभ्यर्थियों में काउंसिलिग के दौरान 111 अनुपस्थित रहे, जबकि जांच के दौरान 72 अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र संदिग्ध मिला था। इस आधार पर शनिवार को बुद्धा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 1752 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शासन के निर्देशानुसार नियुक्ति-पत्र पाए शिक्षक 12 दिसंबर तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। वकील अंसारी, अजय मिश्र, विपिन तिवारी समेत विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि नियुक्ति पत्र प्रदान करने के पश्चात पहले दिन 1349 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts