प्रतापगढ़। अटेवा पेंशन बचाओं के पदाधिकारियों ने सोमवार को पेंशन आंदोलन में शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया। पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके कार्यों की
चर्चा की । जिला मंत्री इमाम अली ने कहा कि पेंशन आंदोलन में हुई उनकी शहादत को पूरा प्रदेश याद कर रहा है। अंत में शिक्षकों ने शहीद की याद में कैंडल मार्च निकाला। जो अम्बेडकर चौराहा, रोडवेज बस अड्डा, सिंचाई विभाग कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय होते हुए दीवानी गेट के रास्ते अम्बेडकर चौराहा पहुंचा।संचालन डॉ. विनोद त्रिपाठी ने किया । इस दौरान ऐनुल हसन, राजेश सरोज, वेदप्रकाश सरोज, अर्जुन कुमार, रमेश गौड़, आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات