Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां, सुहागिन शिक्षामित्र बहनों को नौकरी के लिए सिर मुंडवाना पड़ रहा- संजय सिंह आम आदमी पार्टी‌

 लखनऊ: यूपी के आप प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी राज़ में रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां म‍िल रही हैं. सुहाग‍िन‌ महिला श‍िक्षाम‍ित्र बहनों को नौकरी के ल‍िए मुंडन कराना पड़ रहा है।सांसद संजय स‍िंह ने कहा क‍ि योगी राज में युवाओं का उत्‍पीड़न चरम पर पहुंच गया है. नौकरी के ल‍िए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही


हैं. श‍िक्षक भर्ती, पुल‍िस भर्ती आद‍ि के अभ्‍यर्थी सहित श‍िक्षाम‍ित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक आद‍ि सभी परेशान हैं. श‍िक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक बहन 90 द‍िन से पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रही है, लेक‍िन योगी सरकार पसीज नहीं रही. नौकरी के ल‍िए परेशान यूपी के युवाओं को रोजगार की गारंटी देने की खात‍िर आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंद केजरीवाल 28 को लखनऊ आ रहे हैं. इसमें वह यह सूचनाएं देंगे क‍ि प्रदेश को बेरोजगारी की समस्‍या से मुक्‍त‍ि द‍िलाने के ल‍िए आप यहां क‍िस तरह से काम करेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts