Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP Police SI Cut-Off, Result 2021: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की कितनी हो सकती है कट-ऑफ, जानिए

UP Police SI Cut-Off Marks, Result 2021: यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में परीक्षा कराई गई थी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि शारीरिक परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग है यानी कि इसके मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। 

यूपी पुलिस एसआई एग्जाम के लिए 400 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थियों को कुल 160 सवालों के जवाब देने थे और हर एक सवाल के लिए 2.5 अंक निर्धारित था। खास बात यह थी कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी। एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए कट-ऑफ मार्क्स का महत्व होता है और यह कैटिगरी से कैटिगरी पर निर्भर करता है। आमतौर पर जनरल कैटिगरी का कट-ऑफ सबसे ज्यादा रहता है।
अलग अलग कैटिगरी के लिए अलग अलग कट-ऑफ मार्क्स
अगर 2021 के संभावित कट-ऑफ की बात करें तो जनरल कैटिगरी के लिए 330 नंबर होना चाहिए यानी कि जनरल कैटिगरी के छात्र को कम से कम 85 फीसद नंबर लाना जरूरी होगा। इसी तरह ओबीसी के लिए 295 से ज्यादा, एससी के लिए 265 से अधिक और एसटी के लिए 235 से अधिक मार्क्स चाहिए।

2015-16 में इतना था कट-ऑफ
पिछली परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स को देखें तो 2015 16 में जनरल कैटिगरी का चयन 332.916 पर हुआ था, इसी तरह से ओबीसी के 321.25, एससी के लिए 283.91, एसटी के लिए 235.41, भूतपूर्व सैनिक 271.50 और महिलाओं के लिए 239.25 था।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates