यूपी पुलिस एसआई एग्जाम के लिए 400 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थियों को कुल 160 सवालों के जवाब देने थे और हर एक सवाल के लिए 2.5 अंक निर्धारित था। खास बात यह थी कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी। एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए कट-ऑफ मार्क्स का महत्व होता है और यह कैटिगरी से कैटिगरी पर निर्भर करता है। आमतौर पर जनरल कैटिगरी का कट-ऑफ सबसे ज्यादा रहता है।
अलग अलग कैटिगरी के लिए अलग अलग कट-ऑफ मार्क्स
अगर 2021 के संभावित कट-ऑफ की बात करें तो जनरल कैटिगरी के लिए 330 नंबर होना चाहिए यानी कि जनरल कैटिगरी के छात्र को कम से कम 85 फीसद नंबर लाना जरूरी होगा। इसी तरह ओबीसी के लिए 295 से ज्यादा, एससी के लिए 265 से अधिक और एसटी के लिए 235 से अधिक मार्क्स चाहिए।
2015-16 में इतना था कट-ऑफ
पिछली परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स को देखें तो 2015 16 में जनरल कैटिगरी का चयन 332.916 पर हुआ था, इसी तरह से ओबीसी के 321.25, एससी के लिए 283.91, एसटी के लिए 235.41, भूतपूर्व सैनिक 271.50 और महिलाओं के लिए 239.25 था।
अगर 2021 के संभावित कट-ऑफ की बात करें तो जनरल कैटिगरी के लिए 330 नंबर होना चाहिए यानी कि जनरल कैटिगरी के छात्र को कम से कम 85 फीसद नंबर लाना जरूरी होगा। इसी तरह ओबीसी के लिए 295 से ज्यादा, एससी के लिए 265 से अधिक और एसटी के लिए 235 से अधिक मार्क्स चाहिए।
2015-16 में इतना था कट-ऑफ
पिछली परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स को देखें तो 2015 16 में जनरल कैटिगरी का चयन 332.916 पर हुआ था, इसी तरह से ओबीसी के 321.25, एससी के लिए 283.91, एसटी के लिए 235.41, भूतपूर्व सैनिक 271.50 और महिलाओं के लिए 239.25 था।