Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाध्यापकों को नोटिस,दो शिक्षिकाओं एक तीन शिक्षामित्रों का रुका मानदेय- वेतन

प्रधानाध्यापकों को नोटिस,दो शिक्षिकाओं एक  तीन शिक्षामित्रों का रुका मानदेय- वेतन 


फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA लालजी यादव को निरीक्षण के दौरान विद्यालयों vidyalaya में खामियां मिलीं। दो शिक्षिकाएं, तीन शिक्षामित्र और एक अनुदेशक गैरहाजिर मिले। बीएसए BSA ने पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों Headmaster को नोटिस Notice जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थित मिल दो शिक्षिकाओं और तीन शिक्षामित्रों shikshamitro का एक दिन का वेतन रोक दिया है बीएसए BSA लालजी यादव ने मंगलवार को कमालगंज ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya किया का सुबह 8:05 बजे निरीक्षण किया। बीएसए BSA के पहुंचने के 15 मिनट बाद प्रधानाध्यापक Headmaster विद्यालय पहुंचे देरी से आने का कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक ने एमडीएम MDM के लिए हल्दी, धनिया व अन्य सामग्री खरीदने में देर होने की बात कही। विद्यालय में 208 पंजीकृत बच्चों में 68 उपस्थित मिले।‌‌


 कंपोजिट ग्रोट की धनराशि का उपयोग नहीं किया गया। अग्निशमन यंत्र 21 नवंबर 2021 को भरवाया गया था, लेकिन वह विद्यालय में खाली रखा मिला शिक्षामित्र अनीता पाल, कुसुमा राजपूत व रामसी अनुपस्थित मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय सतीली का साढ़े आठ बजे निरीक्षण किया। अनुदेशक नेहा सक्सेना, सहायक अध्यापिका चेतना और चांदनी राजपूत अनुपस्थित मिली। विद्यालय में आवागमन पंजिका पर कोई लेखा-जोखा नहीं था। प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya सतौली में निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक नीरज कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह व नवल किशोर फील्ड में बैठकर बात कर रहे थे। बच्चे मैदान में इधर-उधर घूम रहे थे। एमडीएम MDM रजिस्टर पर नौ अप्रैल April को 110 और 11 अप्रैल को 112 बच्चे अंकित किए गए थे, जबकि निरीक्षण के दौरान 60 बच्चे हो विद्यालय vidyalaya में मिले। नल में टोंटी नहीं लगी मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर देखा तो उसमें आठ अप्रैल April के बाद बच्चों की संख्या अंकित नहीं की गई थी। 50 पंजीकृत बच्चों में से 27 उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya जहांगीरपुर में विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार मिला।बीएसए लालजी यादव ने बताया कि पांचों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों Headmaster को नोटिस Notice जारी कर तीन दिन Day's में स्पष्टीकरण मांगा गया है अनुपस्थित मिलों शिक्षामित्र अनीता पाल, कुसुमा राजपूत, राक्सी, अनुदेशक नेहा सक्सेना का एक दिन का मानदेय और शिक्षिका चेतना और चांदनी का एक दिन का वेतन रोका गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts