Important Posts

Advertisement

मचा हड़कंप : बीईओ की जांच में बेसिक स्कूलो से गायब मिले एक दर्जन से अधिक शिक्षक, जबाब तलब

सिद्धार्थनगर। बीईओ अनिल मिश्र की ओर से बर्डपुर क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण में 14 शिक्षक गायब मिले हैं। बीईओ ने सभी से जवाब तलब किया है। बीईओ की इस कार्रवाई से विद्यालयों से गायब रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

बीईओ ने बताया कि मधुबेनिया में निरीक्षण के दौरान सात शिक्षक, सूर्यकुड़िया से तीन शिक्षक गायब मिले। हथिहवा से एक, बरगदवा द्वितीय से एक, परसा बेलहरी विद्यालय से दो शिक्षक गायब मिले हैं। सभी शिक्षकों से जवाब-तलब किया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।

UPTET news