गोरखपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 26 अप्रैल से होने वाली टर्म दो की परीक्षा में टर्म एक के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि टर्म दो के लिए अलग से नए प्रवेश पत्र जारी होंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दो से तीन सप्ताह पहले जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है बोर्ड टर्म दो का प्रवेश पत्र दस अप्रैल तक जारी कर सकता है।
सिर्फ विद्यालय द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा प्रवेश पत्र
- UPSSSC 100 दिन में विभिन्न विभागों में 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- UPTET 2021 : कल आएगा परिणाम, आज जारी होगी संशोधित उत्तरमाला
- माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाला, मूल अभिलेख तलब
- योगी सरकार 100 दिनों में उत्तर प्रदेश के 9.74 लाख युवाओं को देगी टैबलेट और स्मार्ट फोन
- सोनभद्र: भीषण गर्मी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन का समय बदला
- वाराणसी में भी बदला स्कूलों के संचालन का समय, जानिए अब कितने से कितने बजे तक खुलेंगे स्कूल
सीबीएसई टर्म दो की परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एक्टिव करेगा। संस्थागत छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र सिर्फ विद्यालय द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा। डाउनलोड करने के बाद विद्यालय से ही उन्हें वितरित किया जाएगा। जबकि व्यक्तिगत विद्यार्थी प्रवेश पत्र स्वयं सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में जनपद के 117 स्कूलों हाईस्कूल के 15 व इंटर के 10 हजार छात्र-छात्राओं समेत 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के आपत्ति की तिथि बढ़ी
बोर्ड ने टर्म एक की हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है। पहले 31 मार्च तक ही तिथि निर्धारित थी। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित टर्म एक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 12 व 19 मार्च को की थी। साथ ही बोर्ड ने ऐसे सभी विद्यार्थियों को जो अपने अंक से असंतुष्ट है को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया है।
- चन्दौली : भीषण गर्मी और धूप के दृष्टिगत स्कूलों के समय में हुए परिवर्तन, देखें आदेश
- Result declared यूपी टीईटी 2021 : आठ अप्रैल को आएगा परिणाम, कल जारी होगी संशोधित उत्तरमाला
- 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में
- इस विभाग के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को भी मिला बढ़े महंगाई भत्ते का फायदा, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी
- यूपी के किसानों को योगी सरकार का तोहफा, देने जा रही है यह बड़ी सौगात….
- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षामित्रों को लेकर दिया सबसे बड़ा बयान, लाइव वीडियो देखें
अधिकारी बोले
सीबीएसई के जिला समन्वयक अजित दीक्षित ने बताया कि टर्म दो की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 26 अप्रैल से होनी है। ऐसे में बोर्ड 10 अप्रैल तक प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। विद्यार्थियों की मांग के मद्देनजर बोर्ड ने आपत्ति लेने की तिथि फिर से बढ़ा दी है। ऐसे छात्र जो आपत्ति दर्ज नहीं करा सके हैं वह अपने विद्यालय से संपर्क कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
0 Comments