Important Posts

Advertisement

कार्मिक विभाग 22 से करेगा पदोन्नति और पटल परिवर्तन की समीक्षा

 लखनऊ। कार्मिक विभाग ने पदोन्नति और पटल परिवर्तन की समीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। विभागवार 22 से 26 अगस्त के बीच समीक्षा होगी। इसके लिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव के लिए सूचना दे दी गई है। जारी

शासनादेश के अनुसार, वर्ष 2022-23 में विभागाध्यक्ष या अपर विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति के लिए ऐसे चयन जो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कार्मिक विभाग के माध्यम से होने हैं, उनके प्रस्ताव 31 जुलाई तक मांगे गए थे। समूह ग के कार्मिकों का प्रत्येक 3 वर्ष के बाद पटल या क्षेत्र परिवर्तित करते हुए प्रमाणपत्र संबंधित प्रशासकीय विभाग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इन सभी बिंदुओं पर अपर मुख्य सचिव, कार्मिक के लोकभवन स्थित कार्यालय में समीक्षा होगी। ब्यूरो





UPTET news