Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड की 1.60 लाख से अधिक सीटें खाली

 डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र में 1.60 लाख से अधिक सीटें खाली रह गईं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को सीटों का अंतिम आवंटन जारी कर दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की 10600 और निजी कॉलेजों की 206000 कुल 216600 सीटों पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी को प्रवेश देना था।



प्रवेश के लिए 170107 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 60907 अभ्यर्थियों ने कॉलेजों का विकल्प भरा था। लेकिन 55677 को ही कॉलेज आवंटित हो सका। यानि कुल 216600 सीटों में से महज एक चौथाई (25.70 प्रतिशत) पर ही प्रवेश हो सकेगा। शेष 75 फीसदी या 1,60,923 सीटें खाली रह गईं। डायट की 10600 में से 9855 सीटें आवंटित की जा सकीं।

तीन चरणों के कॉलेज आवंटन के बाद सबसे अधिक झटका निजी डीएलएड कॉलेजों को लगा है। आवंटित संस्था में अभिलेखों की जांच और प्रवेश प्रक्रिया 22 अगस्त तक पूरी की जाएगी। प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट 23 अगस्त तक भेजी जानी है। वेबसाइट www. updeled. gov. in पर ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं देने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts