1- आपको सर्वप्रथम लिंक http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Home.aspx को क्लिक करने के बाद अपना ehrms कोड और मोबाइल नंबर डालकर उचित कैप्चा कोड भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर
OTP आयेगा, उसे भरने के बाद आप लॉगिन हो जाते हैं। 2, फिर आपको आपके पोर्टल पर.. Home Fill/Print Registration Applications for Preffered choices FILL APPLICATION PRINT APPLICATION ये ऑप्शंस दिखेंगे.. अब आपको पेयरिंग करने के लिए FILL APPLICATION वाला ऑप्शन क्लिक करना है। इसके बाद आपको निर्धारित जगह पर MSID/Ehrms कोड अपने म्यूचुअल साथी का भरना होगा, फिर आपके साथी पर OTP पहुंचेगा, बही OTP आपको भरना होगा, फिर लॉक कर दीजिए। अंत में प्रिंट एप्लीकेशन कीजिए।
0 Comments