Advertisement

🏫 इं०प्र०अ० पद से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना | कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं

📢 ताज़ा अपडेट (Latest News Hindi)

विद्यालय में इं०प्र०अ० (कार्यवाहक / प्रभारी प्रधानाध्यापक) के पद पर कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इं०प्र०अ० के पद हेतु किसी भी प्रकार का अतिरिक्त पारिश्रमिक या मानदेय देय नहीं होगा

यह निर्णय राज्य/विभागीय नियमों के अंतर्गत लिया गया है और इसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करना है। अतः जो शिक्षक इं०प्र०अ० के रूप में कार्यरत हैं या भविष्य में यह दायित्व संभालेंगे, उन्हें इस संबंध में किसी अतिरिक्त भुगतान की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए।

UPTET news