अफवाहों से दूर रहे , ज्ञापन और फॉर्मेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

अपने-अपने जिलों में ज्ञापन और फोर्मट्स की प्रक्रिया जारी रखिये , तीन तारीख को हमें चाहिए , साथ ही अपने अपने जिले के प्रतिनिधि को मीटिंग करने के लिए मजबूर कीजिये और ये काम करिये |
कल का शेडूल :
कल सुबह ही पूरी टीम १०:३० बजे से निखिल सांगवान की अध्यक्षता में मेरठ डीएम और बीएसए को ज्ञापन देकर तुरंत दिल्ली रवाना होगी और वहां अधिवकतों के पैनल से मुलाकात करेगी जिसमे अधिकतम जिले के प्रतिनिधि भागी लेंगे और जो आना चाहे तो टीम को अतिशीघ्र बताकर संपर्क करे |

सीडी प्रकरण पर कुछ फ़ोन आ रहे हैं तो उनका जवाब :
ऐसा था जब सीडी किसी के सामने नहीं थी तब ऑनलाइन-ऑनलाइन कराओ और आज जैसी भी ऑनलाइन हुई है उसमे भी परेशानी |
यहाँ ये सीडी ऑनलाइन करके एससीईआरटी वालों ने अपनी गर्दन बचायी है क्यूंकि हमने उन्हें नाम से पार्टी बनाया है और उस दौरान अगर मान लीजिये जो औपबंधिक वाले फर्जी थे वे आज बाहर हैं और आज भी कुछ फर्जीवाड़ा रह गया है तो वो और कुछ नहीं ६६९८/२०१४ + माननीय उच्चतम न्यायालय में उठाये गए मुद्दे का असर है |
साथ ही टीम प्रतिबद्ध है और अपने तरीके टेक्निकल टीम को सचेत किये हुए है और जब तक पूरा फिल्ट्रेशन नहीं हो जाएगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे |
 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment