टी0ई0टी0 लो मेरीट सघर्ष मोर्चा जौनपुर महत्वपूर्ण वैठक Updates

दिनांक 12 फरवरी 2015 को टी0ई0टी0 लो मेरीट सघर्ष मोर्चा जौनपुर की एक महत्वपूर्ण वैठक मारूती मंन्दिर परिसर मे हुई। टी0ई0टी0 अभ्यर्थियो ने सरकार बिरोधी नारे लगाए और संकल्प लिया की सुप्रीम कोर्ट मे आगामी तारिख 25 फरवरी को सरकार के दोसपूर्ण नीतियो का बिधिक एवं करारा जबाब दिया जायेगा ज्ञात हो कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशानूसार 65% 70% तक के अभ्यर्थियो की काउनसलिग तो करा ली है
परन्तु नियुक्ति पत्र नही दे रही है।जौनपुर मोर्चे के शशांक सिंह ने कहा कि हम सरकार के दोसपूर्ण नितियो का जबाब न्यायालय मे तो देगे ही उसके साथ साथ सड़क पर भी संघर्ष करेगे । रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया की 15 फरवरी 2015 को सरकार से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे अनिश्चित कालिन क्रमिक अनशन चालू किया जायेगा और यह तबतक जारी रहेगा जबतक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नही किया जायेगा। इस बैठक मे डा0 निलेश शुक्ला, अनुराग यादव,अरबिन्द यादव, संतोष मिश्रा, दिपचन्द मौर्या, राजेश यादव, वरूण विंद, दिनेश यादव, दिनेश निषाद , अनिल यादव, संतोष प्रजापति (एडवोकेट) अनिल सिंह, अनूप अवस्थि ,रविकिरन, धरमवीर यादव, समेत तमाम टी0ई0टी0 अभ्यर्थि मौजूद रहे वैठक मे कुल 13200/ का आर्थिक सहयोग जौनपुर मोर्चे को प्राप्त हुआ। जय टी0ई0टी0 लो मेरीट सघर्ष मोर्चा जौनपुर,
  http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment