Breaking Posts

Top Post Ad

क्या सरकार सभी टेट पास का समायोजन करेंगी या दोनो एड पर भर्ती करेंगी

यू.पी में सरकार के द्वारा २ बार सहायक अध्यापककी भर्ती के लिए विज्ञापन निकालेदोनो बार टेट पास प्रशिक्षुओ ने हजारो रूपये कर्ज पर लेकरआवेदन किये ! सरकार ने दोनो विज्ञापन के लिए अलग-अलगफीस ली मगर लगभग ३ वर्षो से एकविज्ञापन पर भी भर्ती पूरीनही कर पायी अब जबसुप्रीमकोर्ट ने दखल दिया तो पुराने विज्ञापन परभर्ती शुरू हुई ओर २ बार मेरिट द्वारा नियुक्ति पत्रभी बाटे गये ! मगर सरकार ने नये विज्ञापन सेआवेदन करने वाले प्रशिक्षओकी पूरी तरहअनदेखी की ! जबकि नये विज्ञापन मेहर जिले में ५०० रूपये आवेदन फीसरखी गयी ! इस प्रकार एकअभ्यार्थी ने ३५ से ४० हजार तक खर्च करकेआवेदन किये कुछ गरीब अभ्यार्थीयो नेतो कर्ज तक लेकर आवेदन किये ! मगर सरकार नेउनकी पूरी तरहअनदेखी की ! नये विज्ञापन से सरकारने लगभग ५-६ अरब रूपये बेरोजगारो से वसूले, मगर आज तकउनका भविष्य अंधकार मे है दूसरी तरफ सरकारका शिक्षामित्रो के प्रति मोह ने इन प्रशिक्षुओ को निराशा के गर्तमें धकेल देिया है! एक तरफ जहाँ सरकार शिक्षामित्रो को अपनेपैसे से दूरस्थबी.टी.सी कराकर बिना टेटसमायोजन पर तुली हैवही दूसरी तरफ लाखो रूपये खर्चकरके बी.एड एवंबी.टी.सी. ओर टेट पासअभ्यार्थी सडको पर धक्के खाने वभीख माँगने पर मजबूर है ! आखिर सरकारक्या चाहती है ?
क्यो टेट पासअभ्यार्थीयो से २ बार आवेदन व २ बार हजारो रूपयेशुल्क के रूप मे लेकर भी टेट पास के साथदुरव्यवहार कर रही है !जबकी यू.पी. मे लगभग ३ वर्षो पहले३ लाख पद खाली थे जो अब तक ३.५ से ४ लाखहो गये है ! यदि सरकार चाहे तो सरकार सभी टेटपास को समायोजित कर सकती है ! मगर समायोजनतो दूर की बात है सरकार उन दोनो विज्ञापन केमिलाकर लगभग १४५००० पदो परभी भर्ती को तैयारनही जिन दोनो विज्ञापन के सरकार के पासअरबो आवेदन फीस व आवेदन फार्म हैउनकी तरफ सरकार देखने तक तैयारनही ओर दूसरी तरफ लगभग १.७२लाख अप्रशिक्षित शिक्षामित्रो को साहयक अध्यापको परसमायोजित कराने पर तुली है यहकैसी विडंमना हैकि न्यायपालिका भी विवश नजर आरही है ! यदि सरकार दोनो एड पर जल्दभर्ती शुरू कर दे तो लगभग ३ वर्षो का विवाद तुरंतसमाप्त हो जायेगा ओर दोनो विज्ञापन केअभ्यार्थीयो के हित भी सुरक्षितहोगे ! सबसे बडा सवाल क्या सरकार सभी टेट पासका समायोजन करेंगी या दोनो एड परभर्ती करेंगी ! या सिर्फ ७२८२५ परही भर्ती करके बेरोजगारो केअरबो डकार जायेंगी ! यह तो बस पुराने ओर नयेविज्ञापन केअभ्यार्थीयो का हौशला बतायेंगा कि वो क्या करा पातेहै !

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook