बुलंदशहर। टीईटी के तहत जूनियर हाईस्कूल विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने डीएम रोड पर जाम लगा हंगामा किया। समस्या का समाधान नहीं होने पर अभ्यर्थी कलक्ट्रेट पहुुंचे और डीएम दफ्तर के सामने नारेबाजी और हंगामा किया। अफसरों के जवाब से असंतुष्ट अभ्यर्थी कलक्ट्रेट में डटे रहे। पुलिस ने खाकी का रौब गालिब कर अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया।शुक्रवार सुबह
बुलंदशहर समेत अलीगढ़, बदायूं, एटा, इटावा,
मैनपुरी, बलरामपुर, रामपुर, बस्ती, गोंडा, मेरठ,
गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मऊ, बलिया,
बहराइच, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद,
जालौन, उन्नाव, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़
समेत यूपी के 25 जिलों से 5 हजार
अभ्यर्थी टीईटी की छठी काउंसलिंग में
शामिल होने बुलंदशहर डायट पहुंचे। डायट में
पता चला कि काउंसलिंग है ही नहीं। इस पर
अभ्यर्थी भड़क गए। अभ्यर्थियों ने डायट के
सामने डीएम रोड पर जमा लगा दिया। करीब
20 मिनट जाम और हंगामा करने के बाद
अभ्यर्थी डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे।
किसानोें ने डीएम दफ्तर के बाहर हंगामा और
नारेबाजी की। दोपहर करीब 12 बजे
अभ्यर्थियों की मुलाकात डीएम से हुई।
अभ्यर्थी विनोद कुमार और राजेश्वरी सागर
ने डीएम को बताया कि बेसिक
शिक्षा विभाग ने
दो फरवरी को जारी विज्ञप्ति में एससी वर्ग
की कट ऑफ 42.10 प्रतिशत लिखी थी। पांच
फरवरी तक 42.10 प्रतिशत कट ऑफ
की सूचना वेबसाइट पर दी जाती रही।
अभ्यर्थी छह फरवरी को जब काउंसलिंग स्थल
पर पहुंचे तो बीएसए द्वारा जानकारी दी गई
कि कटऑफ 62.05 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसलिए
मौजूदा काउंसलिंग में आपका नंबर नहीं है।
हालांकि बीएसए ने महज इसको एक
त्रुटि मानकर अफसोस जाहिर किया है। उधर,
अभ्यार्थियों ने बीएसए की मंशा पर सवाल
उठा डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
अभ्यर्थियों का ये भी आरोप है
कि विज्ञप्ति में एससी कोटे की सीटें 19
दर्शाई गई थी लेकिन अब एससी कोटे
की सीटों को शून्य बताया जा रहा है। डीएम
ने भी माना है कि बीएसए से गलती हुई है।
इसकी जांच कराई जाएगी। डीएम के जवाब से
असंतुष्ट अभ्यर्थी फिर से डीएम के पास
जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उनको डीएम
से नहीं मिलने दिया। पुलिस ने
खाकी का रौब गालिब करते हुए
अभ्यर्थियों को कलक्ट्रेट से खदेड़ दिया। इस पर
भी अभ्यर्थियों ने हल्लागुल्ला किया। यह
मानव त्रुटि के कारण हुआ है।•डीएम रोड पर
लगाया जाम कलक्ट्रेट पहुंचकर की डीएम से
मुलाकात•अफसरों से हुई नोंकझोंक पुलिस ने
कलक्ट्रेट से खदेड़ाकाउंसलिंग में
किसी भी प्रकार
की गड़बड़ी नहीं हो रही है। सब कुछ ऑनलाइन
रिकार्ड किया गया। कटऑफ का अपडेशन
मानव त्रुटि के कारण नहीं हो सका। - महेश चंद,
बीएसए, बुलंदशहरबीएसए से गलती हुई है। इस
मामले की जांच कराईजाएगी। जांच रिपोर्ट
के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
बी. चंद्रकला, डीएम, बुलंदशहर
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
बुलंदशहर समेत अलीगढ़, बदायूं, एटा, इटावा,
मैनपुरी, बलरामपुर, रामपुर, बस्ती, गोंडा, मेरठ,
गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मऊ, बलिया,
बहराइच, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद,
जालौन, उन्नाव, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़
समेत यूपी के 25 जिलों से 5 हजार
अभ्यर्थी टीईटी की छठी काउंसलिंग में
शामिल होने बुलंदशहर डायट पहुंचे। डायट में
पता चला कि काउंसलिंग है ही नहीं। इस पर
अभ्यर्थी भड़क गए। अभ्यर्थियों ने डायट के
सामने डीएम रोड पर जमा लगा दिया। करीब
20 मिनट जाम और हंगामा करने के बाद
अभ्यर्थी डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे।
किसानोें ने डीएम दफ्तर के बाहर हंगामा और
नारेबाजी की। दोपहर करीब 12 बजे
अभ्यर्थियों की मुलाकात डीएम से हुई।
अभ्यर्थी विनोद कुमार और राजेश्वरी सागर
ने डीएम को बताया कि बेसिक
शिक्षा विभाग ने
दो फरवरी को जारी विज्ञप्ति में एससी वर्ग
की कट ऑफ 42.10 प्रतिशत लिखी थी। पांच
फरवरी तक 42.10 प्रतिशत कट ऑफ
की सूचना वेबसाइट पर दी जाती रही।
अभ्यर्थी छह फरवरी को जब काउंसलिंग स्थल
पर पहुंचे तो बीएसए द्वारा जानकारी दी गई
कि कटऑफ 62.05 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसलिए
मौजूदा काउंसलिंग में आपका नंबर नहीं है।
हालांकि बीएसए ने महज इसको एक
त्रुटि मानकर अफसोस जाहिर किया है। उधर,
अभ्यार्थियों ने बीएसए की मंशा पर सवाल
उठा डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
अभ्यर्थियों का ये भी आरोप है
कि विज्ञप्ति में एससी कोटे की सीटें 19
दर्शाई गई थी लेकिन अब एससी कोटे
की सीटों को शून्य बताया जा रहा है। डीएम
ने भी माना है कि बीएसए से गलती हुई है।
इसकी जांच कराई जाएगी। डीएम के जवाब से
असंतुष्ट अभ्यर्थी फिर से डीएम के पास
जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उनको डीएम
से नहीं मिलने दिया। पुलिस ने
खाकी का रौब गालिब करते हुए
अभ्यर्थियों को कलक्ट्रेट से खदेड़ दिया। इस पर
भी अभ्यर्थियों ने हल्लागुल्ला किया। यह
मानव त्रुटि के कारण हुआ है।•डीएम रोड पर
लगाया जाम कलक्ट्रेट पहुंचकर की डीएम से
मुलाकात•अफसरों से हुई नोंकझोंक पुलिस ने
कलक्ट्रेट से खदेड़ाकाउंसलिंग में
किसी भी प्रकार
की गड़बड़ी नहीं हो रही है। सब कुछ ऑनलाइन
रिकार्ड किया गया। कटऑफ का अपडेशन
मानव त्रुटि के कारण नहीं हो सका। - महेश चंद,
बीएसए, बुलंदशहरबीएसए से गलती हुई है। इस
मामले की जांच कराईजाएगी। जांच रिपोर्ट
के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
बी. चंद्रकला, डीएम, बुलंदशहर
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
No comments:
Post a Comment