फैजाबाद की कट आफ मेरिट
पर गौर करें तोयहां पुरु ष अनारक्षित कला में तो कोई सीट नहीं बची है जबकि
महिला वर्ग में 121 अंक वालों को नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं, विज्ञान
वर्ग में पुरु ष में125 अंक व महिला में 124 अंक वाले आवेदकों को भी इंतजार
है।
फैजाबाद में तो ओबीसी पुरु ष में विज्ञान में 122 व कला में 120 तथा महिला में कला में 112 व विज्ञान में 117 अंक वालों को ही नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं। शाहजहांपुर में तो टीईटी की कट आफ मेरिट गिरकर कला अनारक्षित महिला वर्ग की मेरिट 113 व विज्ञान में 114 तथा पुरु ष अनारक्षित कला में 117 व विज्ञान में 119 तक आ गयी है। इसके विपरीत कौशाम्बी में अनारक्षित महिला कला 115 व विज्ञान 116 तथा पुरु ष अनारक्षित कला 120 व विज्ञान 123 अंक पर टिकी है। उक्त जिलों की यह मेरिट खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से विज्ञापित की गयी है और विभाग की वेबसाइट पर डाली गयी है। कम मेरिट के बड़ी संख्या में लोगों को नियुक्तिपत्र दिये जा चुके हैं, जबकि ज्यादा मेरिट वालों को अभी भी नियुक्तिपत्र के लिए इंतजार है। ऐसे में विभाग की चयन प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अफसरों के इसको लेकर अपने तर्क है। उनका कहना है कि यहतो आवेदकों की संख्या और जिलों में उपलब्ध रिक्तयों पर निर्भर करता है। कहीं ज्यादा पद होने की स्थिति में मेरिट नीचे गिर चुकी है, तो जिन जिलों में कम पद हैं, वहां अभी भी मेरिट ऊंची बनी है। बहरहाल विभाग के अपने तर्क हो सकते हैं, लेकिन जब नियुक्तियां टीईटी की मेरिट से ही होनी थी और यह मेरिट राज्य स्तर पहले से ही वरीयता के आधार पर ही तैयार करायी गयी थी, तो कम मेरिट वालों को नौकरी मिलना और ज्यादा मेरिट वालों को इंतजार कराने की स्थिति पर तमाम सवाल जरूर छोड़ रहा है।कम मेरिट वाले पा गये नौकरी, ज्यादा वालों को इंतजार कहीं 110 अंक वालों को मिली भर्ती तो कहीं 119 अंक वालों को है इंतजार प्रतापगढ़ में अभी भी कला वर्ग के 126 अंक वालों को नहीं मिले नियुक्तिपत्र विभागीय अफसर आवेदकों व रिक्तियों की स्थिति को मान रहे हैं वजह प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
फैजाबाद में तो ओबीसी पुरु ष में विज्ञान में 122 व कला में 120 तथा महिला में कला में 112 व विज्ञान में 117 अंक वालों को ही नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं। शाहजहांपुर में तो टीईटी की कट आफ मेरिट गिरकर कला अनारक्षित महिला वर्ग की मेरिट 113 व विज्ञान में 114 तथा पुरु ष अनारक्षित कला में 117 व विज्ञान में 119 तक आ गयी है। इसके विपरीत कौशाम्बी में अनारक्षित महिला कला 115 व विज्ञान 116 तथा पुरु ष अनारक्षित कला 120 व विज्ञान 123 अंक पर टिकी है। उक्त जिलों की यह मेरिट खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से विज्ञापित की गयी है और विभाग की वेबसाइट पर डाली गयी है। कम मेरिट के बड़ी संख्या में लोगों को नियुक्तिपत्र दिये जा चुके हैं, जबकि ज्यादा मेरिट वालों को अभी भी नियुक्तिपत्र के लिए इंतजार है। ऐसे में विभाग की चयन प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अफसरों के इसको लेकर अपने तर्क है। उनका कहना है कि यहतो आवेदकों की संख्या और जिलों में उपलब्ध रिक्तयों पर निर्भर करता है। कहीं ज्यादा पद होने की स्थिति में मेरिट नीचे गिर चुकी है, तो जिन जिलों में कम पद हैं, वहां अभी भी मेरिट ऊंची बनी है। बहरहाल विभाग के अपने तर्क हो सकते हैं, लेकिन जब नियुक्तियां टीईटी की मेरिट से ही होनी थी और यह मेरिट राज्य स्तर पहले से ही वरीयता के आधार पर ही तैयार करायी गयी थी, तो कम मेरिट वालों को नौकरी मिलना और ज्यादा मेरिट वालों को इंतजार कराने की स्थिति पर तमाम सवाल जरूर छोड़ रहा है।कम मेरिट वाले पा गये नौकरी, ज्यादा वालों को इंतजार कहीं 110 अंक वालों को मिली भर्ती तो कहीं 119 अंक वालों को है इंतजार प्रतापगढ़ में अभी भी कला वर्ग के 126 अंक वालों को नहीं मिले नियुक्तिपत्र विभागीय अफसर आवेदकों व रिक्तियों की स्थिति को मान रहे हैं वजह प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
No comments:
Post a Comment