Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मेडिकल परीक्षण को बुलाये गए 55123 अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मेडिकल परीक्षण को बुलाये गए 55123 अभ्यर्थी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : दारोगा और सिपाही भर्ती की निष्पक्षता पर उठे सवाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन/डीजी वीके गुप्ता ने पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का दावा किया है।
उन्होंने कहा है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है और हर कदम पर शुचिता बरती जा रही है।
आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती में मेडिकल परीक्षण के लिए 55123 अभ्यर्थी बुलाये गए हैं। 1शुक्रवार को भर्ती बोर्ड के चेयरमैन वीके गुप्ता ने कहा कि 27 मार्च से 70 जिलों में आरक्षी भर्ती के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण शुरू हो रहा है। कुल 41610 पदों के सापेक्ष तीस प्रतिशत ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों के बीच उत्पन्न संशय को दूर करते हुए बताया कि कट आफ मार्क्‍स पहले से ही तय होते हैं।
गुप्ता ने कहा कि सामान्य वर्ग के पुरुष संवर्ग के लिए आरक्षी भर्ती में कट आफ मार्क्‍स 314.8926, भूतपूर्व सैनिक के लिए 169.7867, होमगार्ड के लिए 167.2336 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के लिए 191.0633 और महिला के लिए 182.5526 निर्धारित किया गया है।
इसी तरह पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए 305.9564, महिला के लिए 210.6367 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए 167.2336 है। अनुसूचित जाति के पुरुष-282.9778, महिला-225.9567 और स्वतंत्रता सेनानी आश्रित-186.3824 जबकि अनुसूचित जनजाति के पुरुष-244.6801, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित-236.1694 तथा महिला के लिए 167.2336 कट आफ मार्क्‍स निर्धारित किया गया है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates