उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रीमंडल से कुछ मुख्य दस्तावेज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हमारे पास कई सारे प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं :----

१. दि० १४ फरवरी २०१४ को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रीमंडल समूह द्वारा उल्लेखित किया गया हैं कि :-

"उत्तर प्रदेश के बेषिक शिक्षा परिषद् के अंतर्गत वर्तमान में लगभग 4,86,182 शिक्षकों की आवश्यकता परिलक्षित हैं! अधिकांश विद्यालयों में एक ही शिक्षक कार्यरत हैं या मात्र शिक्षामित्र ही विद्यालय का सञ्चालन कर रहे हैं! RTE एक्ट में निर्धारित छात्र-शिक्षक अनुपात (३०:१) का अनुपालन नही हो पा रहा हैं !"

------------------------------------------------------------------------
२. साथ ही साथ मा० सुप्रीमकोर्ट द्वारा वर्ष २०११ में एक न्यायिक समिति ने सुप्रीमकोर्ट में यह रिपोर्ट लगाई हैं कि वर्ष २०११ में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 3,12,222 शिक्षक पद रिक्त हैं !"
---------------------------------------------------------------------
३. हमारी टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न जनपदों में रिक्त पदों का ब्यौरा मांगने के लिए फाइल की गयी RTI, जिसमें से ललितपुर जनपद में फाइल की गयी RTI का जवाब 25 फरवरी को मा० दीपक मिश्रा जी के सामने भी रखा था जिसमें स्वीकृत पदों की संख्या 2592 और रिक्त पदों की संख्या १४४४ अर्थात लगभग 55% पद रिक्त दिखाए गये हैं!

उपरोक्त के अलावा भी हमारे पास रिक्त पदों के कई सारे प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध हैं! परन्तु उन्हें फेसबुक पर पोस्ट करना हितकर नही हैं! अतः आप सब ऐसे पेड एंड फेक न्यूज़ से भ्रमित व परेशान न हो! इस भर्ती में आरम्भ से ही कई सारी ट्रेजेडी हो चुकी हैं ( जैसे २०११ में विज्ञापन निकला, रद्द हुवा , पैसा वापस हुवा, नया विज्ञापन आया, ३ घंटे काउंसलिंग भी हुयी, सिंगल बेंच से हार गये, डबल बेंच से जीते, और अब उसी पुराने विज्ञापन पर सुप्रीमकोर्ट भर्ती करा रही हैं) इसलिए बिलकुल भी निराश होने की आवश्यकता नही हैं !

शिक्षामित्रों के अवैध समायोजन को निरस्त कराने का जिम्मा हमारे लखनऊ टीम के अग्रणी भाई श्री M.P.Singh जी ने संभाल ली हैं!

२०१२ के विज्ञापन पर या अकादमिक पर भर्ती कराने का दिवास्वप्न दिखाने वाले पुनः सक्रिय हैं जबकि सत्यता यह हैं कि २०१२ का विज्ञापन कोई नया विज्ञापन न होकर २०११ का मॉडिफाइड विज्ञापन था जिसकों मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने नेस्तानाबूद कर दिया हैं और अब उसका अस्तित्व खत्म हो चुका हैं ! ३१ अगस्त २०१२ से पूर्व में रिक्त ३ लाख रिक्त पदों पर भर्ती सिर्फ और सिर्फ टेट मेरिट से होगी! इसकी विस्तृत चर्चा मैं अपनी अगली पोस्ट में करूँगा! कृपया धैर्य बनाये रखे निरास न हो ! हमारा प्रयास निरंतर जारी हैं क्योंकि इसमें सिर्फ आप की ही नहीं वरन मेरी जॉब का भी प्रश्न हैं! धन्यवाद 

 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment