स्कूल ड्रेस और हाथ में कटोरा, खोल रहा पोल

संडीला (हरदोई)। तन पर स्कूली ड्रेस, हाथ में कटोरा और नंगे पैर सड़क पर भीख मांग रहे यह बच्चे परिषदीय स्कूल की शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल रहे हैं। स्कू ल के वक्त यह बच्चे हाथ में कटोरा लेेकर फुटपाथों पर टहलते नजर आते हैं। इन पर न तो विभागीय अफसरों की नजर पड़ी न ही जिम्मेदारों ने कोई ध्यान दिया जिनकी कक्षा में बच्चे अनुपस्थित रहते हैं।मंगलवार को फुटपाथ पर जब बच्चे नजर आए तो कुरेदने पर बोले कि दिन भर में हुई कमाई वह अपनी मां को देते हैं। स्कूल का नाम भी यह बच्चे न बता सके। नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रतिभा सिनेमा के पास रहने वाले दो बच्चे मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पालिका के पास फु टपाथ पर भीख मांगते नजर आए। पूछने पर सात वर्षीय बालक ने अपना नाम अक्षय व पांच वर्षीय बालक ने अपना नाम सनी बतलाया। यह बच्चे स्कूली ड्रेस पहने थे, पर उनके पैरों में चप्पल भी नहीं थी। इन बच्चों को घर को पता तो मालूम था, पर पिता का नाम नहीं। बोले वह स्कूल नहीं जाते अम्मा बप्पा के कहने पर यह कटोरा लेकर लोगों से पैसा मांगते हैं। कब स्कूल गए थे, यह पूछने पर बोले कि अम्मा के साथ कपड़े लेने गए थे, इसके बाद दोबारा नहीं गए।
भीख मांगने में जो पैसे मिलते हैं, उन्हें ले जाकर अपनी अम्मा को देते हैं। यह दोनों बच्चे कोई बात सही तरह से नहीं बता पा रहे थे। इनसे पूछा गया कि किस स्कूूल में पढ़ते हो तो केवल इतना बताया उधर स्कूल है। इन बच्चों की दशा देखकर इतना ही कहा जा सकता कि इनके माता पिता ही बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। फिलहाल हालात परिषदीय शिक्षा की दशा बताने को काफी हैं। जिस स्कूल में यह बच्चे अनुपस्थित रहते हैं, वहां के टीचरों ने कभी इन्हें ढूंढने की कोशिश नहीं की। इस बाबत एबीएसए रमेश चंद्रा ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर उन बच्चों को स्कूल नियमित भेजने के अभिभावकों को भी प्रेरित किया जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान के दावोें की खुल रही कलई
स्कूल न जाकर कटोरा लेकर सड़क पर निकल मांग रहे बच्चे भीख

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment