स्कूल से नदारद मिले 29 टीचर, कार्रवाई
हरदोई परिषदीय विद्यालयों में टीचरों की उपस्थित सुनिश्चत करने को गुरुवार कोस्कूलों का सामूहिक निरीक्षण कराया गया, जिसमें 29 टीचर स्कूल से नदारद मिले। बीएसए ने सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।बीएसए डा. बृजेश मिश्र ने गुरुवार को मल्लावां के 40, भरखनी के 30, बिलग्रामके 40 और सुरसा के 50 स्कूलों का सहायकसमन्वयकों से निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल बंदनिया के सहायक टीचर अतुल सिंह, कैरमैर के प्रधानाध्यापक राम आसरे, केहरमऊ की टीचर किरण सोनकर, प्रशिक्षु टीचर अनीता तिवारी, मरसा की प्रधानाध्यापक अनुराधा, हथियाई केसहायक टीचर हरिपाल, लालपालपुर की प्रशिक्षु टीचर अर्चना आर्य, लालपुर की सहायक टीचर अनीता भल्ला, वीकापुर की नीलम वर्मा, जूनियर वीकापुर के अनुदेशक महेंद्र कुमार, रहतौरा की प्रशिक्षु टीचर अर्चना गौड़, ईश्वरपुर साई प्रथम की प्रधानाध्यापक भगवान देवी, सलेमपुर की शिक्षामित्र मानशिला, नीभापुर की सहायक टीचर शशि देवी।रत्नापुर के शिक्षामित्र सूरजपाल, भिखारीपुर कटिया की शिक्षामित्र रचना श्रीवास्तव, जूनिया भिखारीपुर कटिया के सहायक टीचर दीपक कुमार, सराय सुल्तानपुर के शिक्षा मित्र पायल और राजीव गुप्ता, भजनपुरवा के सहायक टीचर अखिलेश चंद्र शर्मा, सुल्तान कोट की शिक्षामित्र प्रीती रावत एवं सुनैनी शुक्ला, सिराइचमऊ के सहायक टीचर राजेश गौतम, पन्योडा के प्रधानाध्यापक आशुतोष तिवारी, समजलपुर की प्रधानाध्यापक शिल्पी सिंह, अटवा चकोला के सहायक टीचर विनीत श्रीवास्तव, प्रशिक्षु शिल्पी सेन, मोहित तिवारी, कृष्ण कुमार, तेरिया भवानीपुर के शिक्षामित्र संतोष कुमार और प्रशिक्षु विनीता रावत अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित टीचरों को वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए।160 स्कूलों का कराया गया सामूहिक निरीक्षण
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
हरदोई परिषदीय विद्यालयों में टीचरों की उपस्थित सुनिश्चत करने को गुरुवार कोस्कूलों का सामूहिक निरीक्षण कराया गया, जिसमें 29 टीचर स्कूल से नदारद मिले। बीएसए ने सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।बीएसए डा. बृजेश मिश्र ने गुरुवार को मल्लावां के 40, भरखनी के 30, बिलग्रामके 40 और सुरसा के 50 स्कूलों का सहायकसमन्वयकों से निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल बंदनिया के सहायक टीचर अतुल सिंह, कैरमैर के प्रधानाध्यापक राम आसरे, केहरमऊ की टीचर किरण सोनकर, प्रशिक्षु टीचर अनीता तिवारी, मरसा की प्रधानाध्यापक अनुराधा, हथियाई केसहायक टीचर हरिपाल, लालपालपुर की प्रशिक्षु टीचर अर्चना आर्य, लालपुर की सहायक टीचर अनीता भल्ला, वीकापुर की नीलम वर्मा, जूनियर वीकापुर के अनुदेशक महेंद्र कुमार, रहतौरा की प्रशिक्षु टीचर अर्चना गौड़, ईश्वरपुर साई प्रथम की प्रधानाध्यापक भगवान देवी, सलेमपुर की शिक्षामित्र मानशिला, नीभापुर की सहायक टीचर शशि देवी।रत्नापुर के शिक्षामित्र सूरजपाल, भिखारीपुर कटिया की शिक्षामित्र रचना श्रीवास्तव, जूनिया भिखारीपुर कटिया के सहायक टीचर दीपक कुमार, सराय सुल्तानपुर के शिक्षा मित्र पायल और राजीव गुप्ता, भजनपुरवा के सहायक टीचर अखिलेश चंद्र शर्मा, सुल्तान कोट की शिक्षामित्र प्रीती रावत एवं सुनैनी शुक्ला, सिराइचमऊ के सहायक टीचर राजेश गौतम, पन्योडा के प्रधानाध्यापक आशुतोष तिवारी, समजलपुर की प्रधानाध्यापक शिल्पी सिंह, अटवा चकोला के सहायक टीचर विनीत श्रीवास्तव, प्रशिक्षु शिल्पी सेन, मोहित तिवारी, कृष्ण कुमार, तेरिया भवानीपुर के शिक्षामित्र संतोष कुमार और प्रशिक्षु विनीता रावत अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित टीचरों को वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए।160 स्कूलों का कराया गया सामूहिक निरीक्षण
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe