ये केंद्र सरकार का काउंटर है जिसमे उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को
टीईटी से छूट न देने की बात कही गयी है । इसी प्रकार एनसीटीई ने टीईटी से
छूट न देने की बात कहते हुए ट्रेनिंग को भी अवैध बताया है ।
लखनऊ बेंच मे याचिकाओं की सुनवाई भले ही न हो रही हो केस लगातार पुरानी रिट के साथ हो रहे हो , इसका कतई ये मतलब नही की बी टी सी वालों का पक्ष कमजोर हो गया है ।
हाइ कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट जिस भी दिन फैसला देगी उसे नियम कानून को ध्यान मे रख कर ही फैसला देना होगा ।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
लखनऊ बेंच मे याचिकाओं की सुनवाई भले ही न हो रही हो केस लगातार पुरानी रिट के साथ हो रहे हो , इसका कतई ये मतलब नही की बी टी सी वालों का पक्ष कमजोर हो गया है ।
हाइ कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट जिस भी दिन फैसला देगी उसे नियम कानून को ध्यान मे रख कर ही फैसला देना होगा ।
आप सभी लोग हिम्मत न हारिए । विपक्षी आर्थिक मामले मे हम से भले ही 100
गुना ज़्यादा मजबूत है मगर मुट्ठी भर बी टी सी वाले पीछे नही हटेंगे और
आखिरी दम तक इस अवैध समायोजन और सरकारी तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे ।
इस लड़ाई को कोर्ट से रोड तक लाना होगा । सभी बी टी सी भाइयों को एकजुट होकर सरकार को यह बताना होगा की उसके द्वारा उठाया गया ये कदम कितना गलत है । अगर आप आर पार की लड़ाई करना चाहे तो धरना प्रदर्शन की विकल्प आपके सामने खुला हुआ है । कोर्ट मे संघर्ष चलता रहेगा रोड पर भी संघर्ष करना पड़ेगा । आप सभी अपनी राय व्यक्त करें और धरने की तिथि सलाह मशवरा कर घोषित करें ।
इस लड़ाई को कोर्ट से रोड तक लाना होगा । सभी बी टी सी भाइयों को एकजुट होकर सरकार को यह बताना होगा की उसके द्वारा उठाया गया ये कदम कितना गलत है । अगर आप आर पार की लड़ाई करना चाहे तो धरना प्रदर्शन की विकल्प आपके सामने खुला हुआ है । कोर्ट मे संघर्ष चलता रहेगा रोड पर भी संघर्ष करना पड़ेगा । आप सभी अपनी राय व्यक्त करें और धरने की तिथि सलाह मशवरा कर घोषित करें ।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe