JUNIOR BHRTEE SUNVAYEE MEIN KYA HUA : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उच्च न्यायालय में जूनियर भर्ती को लेकर हुई बहस से यह लगने लगा है कि ये भर्ती अब अपने मुकाम तक जल्द पहुँचने वाली है।आज इस केस की सुनवाई लगभग 2:15 को प्रारम्भ हुई।और लगभग 1 घंटे 35 मिनट तक चली। इसके पहले कुछ देर के लिए लन्च से पहले भी केस टेकअप हुआ जिसमे याचियो के अधिवक्तागणों ने जज महोदय से केस को सोमवार को सुनने का आग्रह किया
जिस पर जज महोदय ने इंकार करते हुए लन्च के बाद सुनने को कहा।सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के अधिवक्तागणों और प्रतिपक्ष के बीच कई विषयों को लेकर जोरदार बहस हुई। जिसमे प्रमुख रूप से पदोन्नति विषय को लेकर कहा गया कि
ये प्रक्रिया तो अभी पूरी नही हुईं है और कहा कि जब तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी नही होती तब तक स्थगन जारी रखा जाय।इसके जवाब में अधिवक्तागणो ने अपना पक्ष प्रमाण के साथ रखते हुए कहा कि प्रक्रिया चल रही है और 30 अप्रैल तक इसे हर हालत मे पूरा कर लिया जायेगा। उनहोंने नियुक्ति पत्र शीघ्र जारी करने की जोरदार  वकालत की।आप जानते हैं कि इस केस में कई अन्य मामले भी सम्मिलित हैं। कुछ बंच मामलो पर भी बहस हुई। और सभी को देखकर
यह कह सकते हैं कि नियुक्ति पत्र मिलने का समय अब नजदीक लगने लगा है।बन्च केसेस काफी संख्या में होने के कारण कुछ बंच मामलों की सुनवाई नही हो पाई जिससे अंतिम आदेशपारित नही हो सका।और सुनवाई की अगली डेट 07 अप्रैल निर्धारित कर दी।मामला अभी भी
अनलिस्टेड है और 7 को भी रहेगा।आशा है कि आगे होने वाली सुनवाई में नियुक्ति पत्र जारी होने का आदेश जरुर हो जायेगा।शुक्रिया


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल