Monday, 18 May 2015

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग Detail updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षा सचिव ने आज हुई बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जिसमें निम्न तथ्य ज्ञात हुए,यथा -
1- चयनित लोगों की सूची और फिल्टर का काम एनआईसी पर तेजी से जारी,अगले तीन- चार दिन में डाटा ऑनलाइन का आश्वाशन !
2- सभी बीएसए को फर्जी अभ्यर्थीयों के खिलाफ कड़ी कानूनी ! कार्यवाई के निर्देश !
3- जून के अंत तक हरसम्भव भर्ती पूर्ण करने का निर्देश,6 माह बाद तुरंत मौलिक नियुक्ति की बात सचिव ने मोर्चा प्रतिनिधियों से कही !
 
Breaking News : मानदेय 10 जून तक और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण 21मई से BRC में
4-20 मई से विद्यालय बँद होंगे अर्थात ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित !
5- सभी प्रशिक्षुओ को सैद्धांतिक प्रशिक्षण हेतू बीआरसी पर 21 मई से बुलाने के निर्देश ! कई जिलों में आदेश भी जारी हुआ !
6- नई जाय्निंग भी बीआरसी पर ही होगी !
7- प्रशिक्षण भत्ता सभी बीएसए को भेजा गया,मई अंतिम और जून प्रथम सप्ताहमें मिलने की आशा ! अब जो जिला दवाब बना लेगा बीएसए/डाईट प्राचार्य पर उसे जल्दी मिल जायेगा !

KAUSHAMBI में २१ मई से BRC में प्रशिक्षण का आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News मित्रों,आप सभी ने एकता दिखाई,दबाव बनाया जिसके कारण शासन- प्रशासन ने आनन- फानन में हमारी मांगो पर ध्यान देते हुए निर्देश दिये,कल के अखबारों में भी सभी सविस्तार आयेगा,आप सभी की एकता प्रशंसनीय है,आपकी एकता की शक्ति को सलाम ! आप सभी बुद्धजीवी प्रशंसा के पात्र हैं,अभिनंदन है !
हर जिले में हर संकुल/ब्लॉक / जिले स्तर पर सभी को मोर्चा का सक्रिय सदस्य बनाये,जिला कार्यकारिणी का गठन कर दायित्व निर्धारण करे !
शेष फ़िर,...

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details