Saturday, 6 June 2015

72825 अध्यापक भर्ती ठगी व सषड्यंत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 अध्यापक भर्ती और महिला/विज्ञान/कला/FF/PH. को लेकर विज्ञप्ति 11 की केंसिल कराने को लेकर हो रही ठगी व सषड्यंत्र!:
* विज्ञप्ति 11 की वर्गीकरण आरक्षण नहीं चयन प्रक्रिया है। मौलिक निउक्ति 1981 एवं 12 संसोधन 2011 के अनुसार होगी।
* राहुल और विनय पांडे के द्वारा कोर्ट में उदहारण के तौर पर SLP 7983/2009 जो की एक डारेक्ट भर्ती का प्राइवे स्कूल दोबा आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 6 रिक्तियो को भरने का मामला था। इसका वर्गीकरण से कोई लेना देना नहीं है। 6 सीटो के कारण वर्गीकरण अमान्य होता है। सविधान के अनुसार कोटा क्षैतिज नहीं मिलता है।

* SLP 7970-71/2009 को HC पंजाब ने 'नोट अ मैटर ऑफ़ डिसपिउट' कह कर ख़ारिज कर दिया था । उसका उदाहरण इन्हों ने लगता है।
* अनुछेद 142 -उच्चतम नय्यालय आदेसो में SC के द्वारा परिवर्तन को ले कर है। जिसको लेकर ये दोनों ठग बच्चो को गुमराह करके 'पैसा' कमा रहे है।
*मेरे कथाना अनुसार राहुल पण्डे एंड कम्पनी ने 29 को अनुपस्थित हो कर डेट बढ वाई।
* 80 हजार रुपये अकाउंट में होने के बाद भी पैसे की कमी मित्रो को बताई।
* राहुल और विनय पांडे ने खर्चे का बेवरा किसी को नहीं दिया है।
* आपस में पैसे के बटवारे को ले कर विवाद ।
* इस लिए अब राहुल और विनय पण्डे 'सफेदा' मामले को लेकर 'रिट' HC में डालने जा रहे है। इन्हों ने विधिक सलाह ले ली है। फिर से कुछ गरीब बच्चो की मज़बूरी का फायेदा उठाये गे।
* अनुछेद 16 व् 15 (3) के कारण इनकी slp ख़ारिज होने की कगार पर है।
* गलत ऑर्डर कॉपी डाल कर उधाहरण के तोर पर बार बार कोर्ट और बच्चो को गुमराह कर रहे है। जब की इन रिटो का वर्गीकरण के मामले से कोई लेना देना नहीं है।

Source : Social media

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details