घोषित करें कांउसलिंग तिथि नहीं तो आंदोलन
शाहजहांपुर : बीटीसी 2011 बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंस¨लग तिथि की टालमटोल से उकताकर कलेक्ट्रेट कचहरी में प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए शासन की नीतियों को कोसा। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। शीघ्र काउंस¨लग तिथि न घोषित करने पर 20 जून को प्रदेशी व्यापी प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।
वहीं महिला संघ की अध्यक्ष कनिका अग्निहोत्री ने कहा बीटीसी प्रशिक्षु की भर्ती प्रक्रिया में विलंब के कारण अत्यंत निराशा व कुंठा का भाव व्याप्त है। वहीं वह आर्थिक व मानसिक संताप से जूझ रहे हैं। वहीं अमित चतुर्वेदी ने कहा शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन से समस्त बीटीसी प्रशिक्षु में रिक्त पदों की संख्या को लेकर भ्रम उत्पन्न हो गया है।
लीडर स्वाती भदौरिया ने चेतावनी देते हुए कहा यदि काउंस¨लग तिथि 20 जून तक घोषित नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इसके बाद नहीं चाहिए नियुक्ति आश्वासन, नियुक्ति के लिए होगा अब रन। युवा भविष्य है देश का, यह तुम कहते हो। फिर क्यों उनकी उम्मीद का शोषण करते हो आदि नारे कलेक्ट्रेट की फिजाओं में गूंजने लगे।
इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने प्रभात दीक्षित व कनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशिक्षुओं ने काउंस¨लग की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की। इस पर एडीएम ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन व प्रदर्शन करने वालों में प्रभात शर्मा, इरम, नितिन गुप्ता, दिलीप मिश्र, स्वाती भदौरिया, कनिका अग्निहोत्री, सारिका चौहान, अखंड प्रताप ¨सह, प्रिया शुक्ला, निहारिका तिवारी, सरिता भारती, अल्पांजलि, नेहा, श्रद्धा पांडेय, अनुपम, शाखा अग्रवाल, सौरभ अवस्थी, सोनी आर्या, सौम्या, स्मृति वैश्य, रेनू, शोभना, संगीता, शिवाली, कीर्ति, स्नेहा, अंबालिका, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
शाहजहांपुर : बीटीसी 2011 बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंस¨लग तिथि की टालमटोल से उकताकर कलेक्ट्रेट कचहरी में प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए शासन की नीतियों को कोसा। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। शीघ्र काउंस¨लग तिथि न घोषित करने पर 20 जून को प्रदेशी व्यापी प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।
- बीएसए ने दिया नियुक्ति पत्र, सूची में नाम नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- नियुक्ति पत्र न मिलने के विरोध में पैदल मार्च : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- आप सब के सहयोग की अपेक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- ऑनलाइन डेटा के अनुसार भरी और रिक्त सीटें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- गाजीपुर टीईटी की पांचवी कट आफ में 504 अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- कट ऑफ़ अब तक : Jalaun , Sitapur , Orai , Shahjahanpur , Kashganj , Faizabad , Mainpuri , Gonda , Badayun , Balrampur , Farukhabad, कौशाम्बी , भदोही , Kasganj , Kanpur , Amroha , Banda , Pilibhit , Saharanpur , Mujaffarnagar , Sambhal , Agra , Bulandsafar , Sonbhadra , Kannauj , Shamli , Barabanki , Ambedkar Nagar , Gorakhpur , Aligarh , Bareilly Disctricts
वहीं महिला संघ की अध्यक्ष कनिका अग्निहोत्री ने कहा बीटीसी प्रशिक्षु की भर्ती प्रक्रिया में विलंब के कारण अत्यंत निराशा व कुंठा का भाव व्याप्त है। वहीं वह आर्थिक व मानसिक संताप से जूझ रहे हैं। वहीं अमित चतुर्वेदी ने कहा शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन से समस्त बीटीसी प्रशिक्षु में रिक्त पदों की संख्या को लेकर भ्रम उत्पन्न हो गया है।
लीडर स्वाती भदौरिया ने चेतावनी देते हुए कहा यदि काउंस¨लग तिथि 20 जून तक घोषित नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इसके बाद नहीं चाहिए नियुक्ति आश्वासन, नियुक्ति के लिए होगा अब रन। युवा भविष्य है देश का, यह तुम कहते हो। फिर क्यों उनकी उम्मीद का शोषण करते हो आदि नारे कलेक्ट्रेट की फिजाओं में गूंजने लगे।
इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने प्रभात दीक्षित व कनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशिक्षुओं ने काउंस¨लग की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की। इस पर एडीएम ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन व प्रदर्शन करने वालों में प्रभात शर्मा, इरम, नितिन गुप्ता, दिलीप मिश्र, स्वाती भदौरिया, कनिका अग्निहोत्री, सारिका चौहान, अखंड प्रताप ¨सह, प्रिया शुक्ला, निहारिका तिवारी, सरिता भारती, अल्पांजलि, नेहा, श्रद्धा पांडेय, अनुपम, शाखा अग्रवाल, सौरभ अवस्थी, सोनी आर्या, सौम्या, स्मृति वैश्य, रेनू, शोभना, संगीता, शिवाली, कीर्ति, स्नेहा, अंबालिका, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details