Saturday, 13 June 2015

फर्जीयों को रोक कर ही डेटा ऑनलाइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सबसे सेफ डिस्ट्रिक्ट में से एक बरेली में भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, डेटा को पहले डाइट पर चेक किया फिर SCERT पर चेक किया फर्जीयों को रोक कर ही डेटा ऑनलाइन किया गया है ,फिर भी इस डेटा को सही मानना सबसे बड़ी भूल होगी इसमें कई अपात्र लोग सही लोगों की सीट्स हथिया रहे हैं,अगर अगर विस्वास ना हो तो प्रूफ सामने है ।
1. 07052525 Vaibhav Kumar
Gen 115 ये SC की सीट ले रहे हैं । पेज 147
वाकी लोग स्पेशल रिजर्व्ड की सीट्स पर हाथ साफ़ कर रहे हैं जबकि वो Tet 2011 के रिजल्ट स्पेशल रिजर्व्ड नहीं हैं .....
2. 03033063 umesh Garg
Gen 101 ,page 136
3. 05028608 Kamal Afzal Farooqi
Obc 90 ,page 137
4. 06000921 Amit Singh
GN 100 ,page 138
5.06022244 Nagendra DEV
Obc 116 ,page 146 ke आस पास
6. 08021720 sanjay kumar morya
Obc 102 page 147
7.16035935 Sarvendra singh
GN 106 ,page 147
इसके अतिरिक्त एक संदिग्ध और हैं कुछ कहा नहीं जा सकते ये सही हैं या गलत
8.02000398 ..........Gupta S/o ...... gupta
ये SC की सीट के दावेदार हैं ,पेज 143 पर इनका Tet 2011 में भी SC दिखा रहा है,सर नेम सेconfusion हो रहा है.
बरेली के डेटा में और भी गड़बड़ियां हैं समय के अभाव में स्पेशल रिजर्व्ड के ही डेटा पर ध्यान दिया गया है, जो लोग बोर्डर लाइन वाले हैं एक-एक कैंडिडेट का डेटा चेक करें और फर्जीयों और अपात्रों का बाहर करवा कर सही लोगों का उनका हक़ दिलाने में मदद करें ।
इन सबसे अलग B.ed 2012 के पासआउट और Graduation में % का मानक पालन ना करने वाले अभी बचे हुये हैं इनकी भी सीट्स खाली करायी जाएंगी , पर फेसबुक से कुछ नहीं होने वाला इन सबकी सूचना मयंक तिवारी जी को दीजिये जिससे वो 6 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में फर्जीयों के साक्ष्य उपलब्ध करा सकें ।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details