जागरण संवाददाता, बरेली : रुहेलखंड
विश्वविद्यालय का बीएड काउंसलिंग केंद्र दलालों का अड्डा बन चुका हैं।
यहां एक-एक एडमिशन की बोली लग रही है। पांच हजार रुपये में एक एडमिशन बिक
रहा है। एक एडमिशन की कीमत पांच हजार तक लग रही है। एडमिशन कराओ और
पांच हजार रुपये बतौर कमीशन पाओ। बरेली और मुरादाबाद मंडल के करीब एक दर्जन
बीएड कॉलेज के पांच जून से विश्वविद्यालय में डेरा जमाए हुए हैं।
इस बार शासन ने कड़े निर्देश जारी किए थे कि बीएड काउंसलिंग के दौरान केंद्रों पर कोई कॉलेज संचालक नजर नहीं आएगा। उनके लिए कॉलेज प्रतिबंधित कर दिया था। पांच जून से जैसे ही काउंसलिंग शुरू हुई कॉलेज संचालकों ने अपने एजेंट लगा दिए।
हर एडमिशन की बोली लगा दी। पांच हजार रुपये तक एक एडमिशन पर कमीशन घोषित कर दिया। अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप और उपस्थिति में छूट देने का प्रलोभन देकर उनके एडमिशन भी करा लिए। काउंसलिंग केंद्र के बाहर ही कमीशनखोरी का खेल शुरू कर दिया।
विवि प्रशासन आंख बंद का यह सारा खेल देख रहा है। खुलेआम छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। एजेंट घरों से लेकर छात्रों की काउंसलिंग करा रहे हैं।
विवि के मुख्य द्वार से लेकर हॉस्टल वाले गेट तक कॉलेजों का प्रचार प्रसार करती हुई होर्डिग्स का अंबार लगा है। विवि के अधिकारी इनको देखकर भी अंजान बन जाते हैं जबकि शासन स्तर से काउंसलिंग केंद्र के आस-पास होर्डिग्स लगाने की सख्त मनाही थी। उसके बाद भी यह खेल हो रहा है। विवि प्रशासन कॉलेजों की मनमानी के समाने आंख बंद किए पड़ा है।
40 फीसद से अधिक नहीं पहुंच रहा काउंसलिंग का ग्राफ
बीएड काउंसलिंग का ग्राफ लगातार गिरता रहा है। शनिवार को महज 43 फीसद ने ही काउंसलिंग कराई। शनिवार को 85 हजार एक से एक लाख रैंक वालों की काउंसलिंग थी। विवि में 972 को बुलाया गया था इसमें से 426 ने ही काउंसलिंग कराई। यही हाल केसीएमटी का रहा। यहां भी 40 फीसद ने काउंसलिंग कराई।
इस बार शासन ने कड़े निर्देश जारी किए थे कि बीएड काउंसलिंग के दौरान केंद्रों पर कोई कॉलेज संचालक नजर नहीं आएगा। उनके लिए कॉलेज प्रतिबंधित कर दिया था। पांच जून से जैसे ही काउंसलिंग शुरू हुई कॉलेज संचालकों ने अपने एजेंट लगा दिए।
हर एडमिशन की बोली लगा दी। पांच हजार रुपये तक एक एडमिशन पर कमीशन घोषित कर दिया। अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप और उपस्थिति में छूट देने का प्रलोभन देकर उनके एडमिशन भी करा लिए। काउंसलिंग केंद्र के बाहर ही कमीशनखोरी का खेल शुरू कर दिया।
विवि प्रशासन आंख बंद का यह सारा खेल देख रहा है। खुलेआम छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। एजेंट घरों से लेकर छात्रों की काउंसलिंग करा रहे हैं।
विवि के मुख्य द्वार से लेकर हॉस्टल वाले गेट तक कॉलेजों का प्रचार प्रसार करती हुई होर्डिग्स का अंबार लगा है। विवि के अधिकारी इनको देखकर भी अंजान बन जाते हैं जबकि शासन स्तर से काउंसलिंग केंद्र के आस-पास होर्डिग्स लगाने की सख्त मनाही थी। उसके बाद भी यह खेल हो रहा है। विवि प्रशासन कॉलेजों की मनमानी के समाने आंख बंद किए पड़ा है।
40 फीसद से अधिक नहीं पहुंच रहा काउंसलिंग का ग्राफ
बीएड काउंसलिंग का ग्राफ लगातार गिरता रहा है। शनिवार को महज 43 फीसद ने ही काउंसलिंग कराई। शनिवार को 85 हजार एक से एक लाख रैंक वालों की काउंसलिंग थी। विवि में 972 को बुलाया गया था इसमें से 426 ने ही काउंसलिंग कराई। यही हाल केसीएमटी का रहा। यहां भी 40 फीसद ने काउंसलिंग कराई।
- Latest cut-off :Jalaun , Sitapur , Orai , Shahjahanpur , Kashganj , Faizabad , Mainpuri , Gonda , Badayun , Balrampur , Farukhabad, कौशाम्बी , भदोही , Kasganj , Kanpur , Amroha , Banda , Pilibhit , Saharanpur , Mujaffarnagar , Sambhal , Agra , Bulandsafar , Sonbhadra , Kannauj , Shamli , Barabanki , Ambedkar Nagar , Gorakhpur , Aligarh , Bareilly Disctricts
- Jalaun 7th cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Gonda Cut-off , Niyukti patra News updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shahjahanpur me vacant seats and merit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- जिलों के विकल्प से राहत , NIC को सौंपी जिम्मेदारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- जिला और ब्लाक स्तर पर भी शिक्षकों का सम्मान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News