ब्रेकिंग न्यूज़ H L GUPTA बेसिक सचिव हटाये गए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ब्रेकिंग न्यूज़====H L GUPTA बेसिक सचिव हटाये गए। समस्त टेट नेता बंधू हिमांशु राणा सबसे पहला नाम क्यों की इन्होंने छक्का मार कर शिक्षामित्र को समयोजन रुकवाया था।और समस्त टेट पास बंधू मे उम्मीद की कीरण जगाया।भाई अशरद जी पाठक एवं कपिल जी आप लोग को ज्ञात हो गया होगा की सचिब की सरकार ने जानबूझ कर तबादला कर दिया गया ।
काफी टेट पास बंधू इससे निराश हो गए है की फिर डेट -डेट शुरू क़र देंगे।और 27 को कोइ बड़ी फैसला न आये क्यों की सभी को 27 का बेसब्री से इंतज़ार है क्यों की शिक्षामित्र बाहर होंगे तब ही समस्त टेट बंधू का कल्याण होगा। अतः आप टेट के सेनापति से निवेदन है की अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट मे बताने का कष्ट करे की H L GUPTA की ट्रांसफर जानबुझ कर किया गया है जिससे सरकार को समय मिले और वह मामले को आगे बढाती रहे चुनाव तक और यह भी मांग करे कोर्ट द्वारा की इनको समय न दे जीससे जल्द से जल्द फ़ैसला आये और जरुरत पड़े तो खुद H L GUPTA को कोर्ट मे तलब करा के जल्द फैसला दे। क्यों की अब इंतज़ार नहीं होता । आप महान अग्रणीनेता लोग से निवेदन है की केस की परिस्थितियों को समझते हुए माननीय कोर्ट से निवेदन करे की अपने केस की सुनवाई लगातार या हफ्ते मे दो दिन करवाने का अनुरोध करे जिससे जल्द से जल्द फैसला आये।और जब कोर्ट अगर शिक्षामित्र के बाहर करने का फैसला दे तो तुरंत यह भी अनुरोध करे की शिक्षामित्र के बाहर होने पर इनके द्वारा रिक्त हुए सीट अविलम्ब भरना आवश्यक है अतः अपने टेट पास बंधू से तुरंत भरा जाय।शिक्षामित्र भी हमें रोकने के लिए कमर कस चुके है अतः हमारी प्रथम प्रयाश इनके प्रशिक्षण को ही अवैध करा दिया जाय जिससे यह समय भी ना मांग सके की हम दूरस्थ विधि से BTC किया है और हमें टेट पास करने का समय दे दिया जाय क्योकि अगर इनका प्रशिक्षण अवैध नहीं हुआ और इनको टेट पास करने का समय मिल गया तो सरकार इनसे पिला की स्पेलिंग पूछ कर पास कर देगी और हमें बाबा जी का ठुल्लु मिलेगा सव मेहनत एकता खटाई मे पण जायेगी।और हम सब बेकार हो जायेंगे ।मे क्या कहना चाहता हु आप सबको पता चल गया है यह आवाज़ मेरी नहीं अपितु समस्त टेट बंधू की है।कोर्ट से निवेदन कर के सरकार के चाल को बंद कर के सरकार के मुह पर तमाचा मारा जाय। जय टेट एकता

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details