पांच अक्तूबर से धरना-प्रदर्शन , तीन दिन का मांगा मिला, एक दिन का अवकाश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

तीन दिन का मांगा मिला, एक दिन का अवकाश
बदायूं। शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर कल पांच अक्तूबर से होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए तीन दिन का सामूहिक अवकाश प्रदान करने के लिए डीएम को पत्र देकर मांग की।पत्र में कहा गया है कि प्रांतीय आह्वान पर जिले के सभी शिक्षामित्र-समायोजित शिक्षक धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे।

पांच से सात अक्तूबर तक पंचायत चुनाव और विद्यालय संबंधी सभी कार्यों से विरत रहते हुए सामूहिक अवकाश पर लेकर दिल्ली जाएंगे। पत्र देने वालों में जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह, मनोज यादव थे। इधर, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिक्षामित्रों को सिर्फ पांच अक्तूबर का अवकाश प्रदान किया गया है। डीएम का आदेश है कि चुनाव के वक्त किसी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। लिहाजा, सभी शिक्षामित्रों और समायोजित शिक्षकों को चुनाव ड़्यूटी में रहना होगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC