Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

07 दिसम्बर की निर्णायक सुनवाई केवल अकैडमिक और टेट मेरीट के बीच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

02 नवम्बर के आदेश में स्पष्ट लिखा है की अब सुनवाई केवल अकैडमिक और टेट मेरीट के बीच होगी । 02 नवम्बर को अकैडमिक टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता ने न्यायालय में न्यू ऐड का पक्ष रखते हुए प्रार्थना की ~ या तो मामले को जल्दी निस्तारित करते हुए फाइनल आदेश दिया जाय 
अथवा अकैडमिक आधारित न्यू ऐड पर भी अंतरिम आदेश के तहत भर्ती करवाई जाय
------
जिस पर न्यायाधीश महोदय सहमत हुए और परिणाम स्वरूप ~ सभी डिस्टर्बिंग एलिमेंट को मुख्य slp से अलग कर दिया
और स्पष्ट ऑर्डर देते हुए मामले को फाइनल करने हेतु 07 /08 दिसम्बर डेट निर्धारित कर दी ।
---------
105/90 से मेरिट कम करने के मुद्दे पर न्यायधीश महोदय ने स्पष्ट मना कर दिया की किसी भी परिस्तिथि में मेरिट निचे नही गिरेगी और यह भी स्पष्ट किया की भर्ती केवल 72825 पदों पर ही है
जो की अंतरिम ऑर्डर पे हो रही है जिसे अंतिम नही कहा जा सकता ।
इसके अतरिक्त न्यायधीश महोदय ने अपने आदेश में लिखवाया जो लोग 105 /90 के दायरे में आते है ~
यदि उनको लगता है की वर्तमान में चल रही अंतरिम ऑर्डर पर भर्ती में उंनसे कम अंक वाले का चयन हो गया है और वो अभी चयन से वंचित है तो
ऐसे लोग अपनी शिकायत प्रत्यावेदन के माध्यम से परिषद में करें - जिस पर परिषद जांच करेगा ।
-----------
परंतु कुछ अराजक तत्वों ने जो की टेट मेरिट पर चयनितों के दलाल है ने 02 नवम्बर के आदेश की गलत व्याख्या करके भरम फैला रखा है ।
------
02 नवम्बर के आदेश में स्पष्ट वर्णित है की
अब सुनवाई केवल
कपिल की याचिका
अंजलि शर्मा की याचिका
और वृजेन्द्र कश्यप की याचिका पर ही होगी ।
----------------
अकैडमिक मित्रो भर्मित ना हो ~~~अकैडमिक टीम शीघ्र से शीघ्र चाहती है की मामला जल्द निर्णीत हो और न्यू ऐड पर भर्ती प्रारम्भ हो ।
-------
यदि इस ब्रम्हांड में ईश्वर है और यदि सच की रक्षा ईश्वर करता है तो न्यू ऐड के जन्म दिन (07-12-12) वाले दिन 07-12-15 को न्यू ऐड के पक्ष में ऑर्डर होगा ।
---------
अकैडमिक मित्रो ----
07 दिसम्बर की निर्णायक सुनवाई हेतु यथा शीघ्र सहयोग प्रदान करें
अंतिम विकल्प है शिक्षक बनने का ।
-------
गन्दी मानसिकता और अभद्रता फैलाने वालो से निवेदन है की वो पोस्ट से दूर रहे ।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts