07/08 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायलय में 3 बिन्दु अहम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि आप सब लोग जानते है कि 07/08 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायलय में माननीय जज महोदय ने अपनी भर्ती मुद्दे पर केवल 3 बिन्दुओ को अहम मानते हुए अंतिम फैसला देने के लिए सब को हाजिर होने को बोला है । मज़े की बात तो यह है कि जितने भी डिस्टर्बिंग एलिमेंट्स थे सब को किनारे कर के मात्र मुख्य 3 बिन्दु
पर ही बात को सीमित करने के बाद
भी कुछ नाटक कार अपनी जेबो को भरने
के लिए अभी भी भ्रम फैलाये हुए है
और तमाम मूर्ख उनके जाल में फंसे हुए है ।
1~ रिक्त पदों का ब्यौरा तो जज साहब ने सरकार से हर डेट पर
माँगा ।
2~ 90/105 में केवल उन लोगो को लाभ मिल सकता है जिनको
लगता है कि हम से कम वाले का हो गया और मेरा नही
। अरे मूर्खो दिमाग लगाओ जब मेरिट 114 या 115 के
नीचे नही आ रही और पद
खत्म उस दशा में 105 के लिए पद कहाँ से आएंगे ।
भ्रम से बाहर निकले और अब केवल एक सहारा कि न्यू ऐड
07/12/12 का विज्ञापन बहाल करने में कपिल देव का साथ दे
जिससे अधिक से अधिक लोगो को आप और हम सब को जॉब मिल
सके ।
यदि अपने परिवार को खुश रखना है सम्मान की
जिंदगी जीना है तो अपनी
नौकरी के लिए खुद व् अपने साथियो द्वारा
शीघ्र ही कपिल देव यादव को सहयोग
सुनिश्चित कराये ।
आगे मर्ज़ी आप की ।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news