15000 भर्ती के सूरमाओं को संबोधन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज के हाई कोर्ट के विधिक घटनाक्रम ने ऊपर से नीचे तक हिला डाला ।  इलाहाबाद हाई कोर्ट एवं लखनऊ में इतने केस पड़ रहे हैं  जिनकी ड्राफ्टिंग एक से बढ़कर एक है ।  सुप्रीम कोर्ट के आदेश नज़ीर बनेंगे और पूरा 12 बाहर होने के कगार पे है । विज्ञापन तिथि इसका एक और एक अंतिम कारण होगा ।
सुप्रीम कोर्ट का मतलब समझते होंगे आप तो बात की गंभीरता को समझेंगे ।
आज का बी एल एड केस अब हमारी पकड़ से बाहर हो गया है क्युकी हमारे पास पैसे खत्म हो गए हैं
हमारे वकील ने स्पष्ट कह दिया था आज सुबह कि मैं बिना पूरी फीस लिए केस में नहीं खड़ा होऊंगा ।
और हुआ भी वही केस भी लगा और वो नहीं आये । हमने किसी तरह विनती करके उनके असिस्टेंट को राज़ी किया तो उन्होंने केस में स्टे नहीं लगने दिया और अगली तारीख 15 दिसम्बर लग गयी ।
लेकिन अब कुछ नहीं करेंगे हमारे वकील ।
--------------------------------------------------
9:12:14 को लेकर केस और हुआ है जिसकी संख्या रिट a 62488/15 है
जिसकी ड्राफ्टिंग तगड़ी है
और उसमे सुप्रीम कोर्ट का आदेश लगा हुआ है ।
कल शाम तक हमारे पास 5000₹ नहीं हुए तो फिर भर्ती तो जायेगी ही तेल लेने 12 बैच और कुछ 11 बैच जिनका रिजल्ट 9:12:14 के बाद आया है वो भी जाएगा तेल लेने ।
आगे आप सब समझदार हैं कोर्ट का आदेश पढ़ लें ।।
धन्यवाद।
आपका साथी
अजय त्रिपाठी ओमी
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC