राजकीय विद्यालयों में 1526 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संशोधन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पहले प्रिंसिपल करते थे। लेकिन वर्तमान परिस्थतियों में प्रिंसिपल के स्तर से भर्ती कराने पर बहुत अधिक खर्च पड़ेगा। इसलिए डीआईओएस को नियुक्ति का अधिकार दिया जा रहा है।
राजकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी भर्ती की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संशोधन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षकों के जरिए 1526 पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी।
रमेश कुमार, अपर निदेशक माध्यमिक
रमेश कुमार, अपर निदेशक माध्यमिक
एडेड इंटर कॉलेजों में 7589 पद खाली
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में भी चतुर्थ श्रेणी के 7589 पद खाली हैं। इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति स्कूल स्तर पर की जाएगी।
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में भी चतुर्थ श्रेणी के 7589 पद खाली हैं। इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति स्कूल स्तर पर की जाएगी।