यूपी के सरकारी महकमों में भर्ती प्रक्रिया होगी तेज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News




इसी कड़ी के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ से सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2015 के अन्तर्गत सहायक कोषागार लेखाकार के 304 पदों एवं लेखा परीक्षक के 15 पदों, कुल 319 रिक्त पदों के लिए चयन होना है।

इन पदों को भरने के लिए बाकायदा प्रतियोगी परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। यह प्रतियोगितात्मक परीक्षा 22 नवम्बर को होनी है। परीक्षा लखनऊ के 89 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। पूर्व में अख‍िलेश सरकार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने के कारण मुख्यमंत्री ने सभी विभागों व चयन प्रक्रिया करने वाली कमेटियों को साफ निर्देश दिए थे कि किसी भी हाल में हर चयन प्रक्रिया में पारदर्श‍िता रखी जाए। ज‍िससे चयन प्रक्रिया में धांधली व मिलीभगत के आरोप न लग पाएं। 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Tags

Breaking News This week