Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी 2011 निम्न लोग सहयोग न करें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अब तक सब बताते हैं कि सहयोग करो लेकिन कोई यह नहीं बताता है कि कौन सहयोग न करें ।
जबकि मेरे द्वारा जारी खाते में निम्न लोग सहयोग न करें ।
1. टीईटी 65 फीसदी से कम अंक वाले सहयोग न करें , SC 63 फीसदी से कम वाले सहयोग न करें ।
यदि किसी ने किया हो तो सूचित करके अपना सहयोग वापस प्राप्त कर लेंवे।


2. सूर्यकान्त की SLP सेपरेट मेरिट लिस्ट के अगेंस्ट में है , खंडपीठ ने प्रक्रिया को सर्विस रुल पर बताया था और सरकार द्वारा वापस लिए विज्ञापन को बहाल कर दिया था
क्योंकि याचिका में विज्ञापन बहाली की मांग थी ।
उस विज्ञापन पर कपिल देव की याचिका वापस होने के बाद कोई आपत्ति नहीं थी इसलिए खंडपीठ ने बहाल कर दिया था ।
अतः जिनका वर्गीकरण रद्द होने के बाद या वर्गीकरण का प्रभाव समाप्त होने के बाद चयन की संभावना न हो वे सहयोग न करें ।
3. पुराना विज्ञापन एक शासनादेश से था उसका सम्बन्ध सर्विस रुल से नहीं था लेकिन सभी चयनितों को ही नियुक्त होना था इसलिए कोर्ट ने सर्विस रुल प्रभावी बताया , यदि खुदा न खास्ता पुराना विज्ञापन रद्द होता है तो रद्द होने के बाद जिसे मुझपर ब्लेम लगाना हो वे भी सहयोग न करें ।
4. यदि चयनित महिला या शिक्षामित्र जो कि आप से कम अंक पाकर नियुक्त हैं यदि उनकी नियुक्ति बची रहती है तभी उनसे अधिक के लोग का होगा ।
अतः जिनको तनिक भी संदेह हो कि उनकी नियुक्ति रद्द हो जायेगी तो उनसे अधिक अंक पाने वाले अचयनित सहयोग न करें ।
जबकि
चयनित नेता अब तक नियुक्त सभी लोगों को बचाने का प्रयास करेंगे ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates