Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी टेट 2011 पास को मिले जॉब : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सभी टेट2011 पास को जॉब मिले।मै और मयंक टीम इस दिशा में प्रयत्न करते रहेगे।
अचयनित के चयन के बहुत से मुद्दे है जो आज देखे जा रहे।रास्ते ज्यादा की बजह असफल हो रहे क्योकि सभी को अपना रास्ता सही दिख रहा एकता नहीं। जिसे जो सही लगे करो। ज्यादा टुकड़ो में बटने के कारण हम बॉर्डरलाइन पर आंशिक सफल हुए पूर्ण सफल प्रभावी पैरवी पर निर्भर सा है जो भविष्य के गर्त में है। हमारा प्रयास जारी है।
अभी अचयनित के मेरी समझ से तीन पॉइंट है जिससे उनका भला हो सकता है-
1. बॉर्डरलाइन मुद्दे (पूर्ण 72815 क्लीन भर्ती सभी फर्जीबाड़ा रहित)
जितना भी फर्जीबाड़ा दूर होगा उतना ही सही कैंडिडेट का भला होगा।
भर्ती की लास्ट सीट तक प्रयास जारी है।
~चयनित का डेटा जल्द ऑनलाइन हो।
~शिक्षामित्र/ विशेष आरक्षण सीट्स जेनरल प्रोसेस से भरी जाये।
~ फर्जीबाड़ा मुक्ति/ जूनियर सिलेक्शन या अन्य किसी प्रकार भरी सीट को पुनः भरी जाये।
~ सभी प्रकार का फर्जीबाड़ा दूर किया जाये। फर्जीबाड़ा छोड़ा तो जहा चयन हो रहा बस बही डेट ऑफ़ बैर्थ change होगी।
~ रिक्त सभी सीट्स14000 लगभग कोर्ट डेट के पहले भरी जाये।
~अन्य
==================================
कुछ आर टी आई के काम में एंड डेटा ऑनलाइन के बाद आपका सहयोग अपेक्षित है।
=================================
2.105/90 का सपना जो शायद हकीकत बन सकता पर करेगा कौन।
3. समायोजन( हिमांशु राणा टीम दुआरा) के लिए जो कार्य हो रहा बाह उनकी मेहनत ही है।
-----
इलाहबाद में 17 या18 को सभी पॉइंट के सन्दर्भ में विभाग से बात होगी। जरूरत हुई तो जल्द सभी की सहमती से एक डेट घोषित करूँगा। जिसका उद्देश्य आगामी सही रुपरेखा सभी की मौजूदगी में तैयार करना होगा। क्योकि हम आंशिक नहीं पूर्ण सफलता चाहते है।
-------
।।सत्यमेव जयते सर्वदा ।।
।।श्रमशक्ति विजयते सर्वदा ।।
-----
विनोद सोनी झाँसी


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts