Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती हाई कोर्ट updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती होने से 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में होने वाली सीट पर विज्ञानं वर्ग के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के चयन को सुनिश्चित कराने हेतु लगभग एक वर्ष पूर्व हम कुछ साथियों के प्रयास से इलाहबाद हाई कोर्ट में की गयी याचिका

WRIA -922/2014 Sachchidanand Chaturvedi & 4OTHs तथा अभी कुछ दिन पूर्व की गयी याचिका WRIA -63661/2015
RAVI KUMAR SAXENA AND 33 OTHs
पर आज न्यायधीश पी के एस बघेल लगभग की कोर्ट में 25 मिनट बहस हुई। एक वर्ष पूर्व न्यायधीश भारती शत्रु की कोर्ट ने भी सरकार से काउंटर एफिडेविट लगाने को कहा था किन्तु उस समय जूनियर की भर्ती प्रारम्भ न होकर प्राथमिक की पहले होने लगी इसलिए यह याचिका हमने पेंडिंग में रखी लेकिन जब जूनियर की भर्ती प्रारम्भ हो गयी तो नई याचिका के माध्यम से कोर्ट को पुनः अवगत कराया जिस पर आज कोर्ट ने सरकार को पुनः काउंटर एफिडेविट लगाने को कहा है। जिसकी अगली सुनवाई 12जनवरी 2016 को होगी। इसकी आगे की योजना व् कार्य भाई रवि सक्सेना, रामपुर (9457335973) व् सच्चिदानंद चतुर्वेदी, इलाहबाद (8896498249) द्वारा किया जा रहा है।
*****************************
इसके साथ ही आप सभी से निवेदन है कि वर्तमान प्रक्रिया में रिक्त सभी सीट्स को पाने व् 105/90 के नाम को चयन में बदलने के प्रयास में भागीदारी/सहयोग करने हेतु 23नवम्बर दिन सोमवार को प्रातः 10बजे बेसिक शिक्षा परिषद् घेराव हेतु इलाहबाद अवश्य पहुँचे।धन्यबाद
आपका शुभेक्षु
मयंक तिवारी 9219297122
टेट संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts