शिक्षा मित्र केस की संभावित तिथि 30 नवंबर के आस पास - हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र केस की संभावित तिथि के बारे में कुछ साथियों द्वारा पूछा जा रहा है तो उन्हें अवगत करा दूँ कि मामले को खींचने की कोशिश पीड़ित पक्ष की तरफ से की जा रही है क्योंकि खामियाजा वे जानते हैं बस वे 7 दिसंबर तक बचना चाहते हैं फिर भी 30 नवंबर के आस पास संभावना है
कि केस लग जाए अगर ये डिफेक्ट दूर करके एसएलपी क्योर कर लेते हैं तो और उसके बाद प्रोसेस ये होगा : सोमवार या शुक्रवार को मेंशन होगा जिस पर सभी को एक बार नोटिस होगी और एक सप्ताह के भीतर बुला लिया जाएगा । संभावित मेंशनिंग की तारीख 29 नवंबर सोमवार , 4 दिसंबर शुक्रवार , 7 दिसंबर सोमवार , 11 दिसंबर शुक्रवार को संभावित as a fresh मेंशन होगा । अभी 20 से 25 तक एसएलपी की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है ।  दिल्ली की कारवाई चालू कर दी है एसएम केस और 167/2015 को लेकर । मेरी ट्रेनिंग की एसएलपी पर विशेष रणनीति तैयार की जा रही है जिसको वक्त आने पर साझा किया जाएगा । आप जिलेवार लगातार मीटिंग करिये और दुर्गेश ने जो 167 की प्रेयर और आदेश की कॉपी के कुछ सफों की प्रतियां दी हैं उन्हें अवश्य ले जाएं और देखें स्वयं अपने चक्षुओं से कि काम असलियत में किसका है ?
धन्यवाद  आपका  हिमांशु राणा  टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश  संपर्क सूत्र :  जीतेन्द्र सिंह सेंगर 


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC