Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

90 / 105 को नियुक्ति पत्र जरूर मिलेगा : आर के पाण्डेय ADV HIGH COURT : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

2 नवम्बर 2015 को सर्वोच्च न्यायालय का आदेश ऐतिहासिक है जिसका सुखद पहलू आगामी 7 दिसंबर को आपके सामने होगा व 90/ 105 को नियुक्ति पत्र जरूर मिलेगा
[11/14, 1:23 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: कुछ लोग बिना आर्डर पढ़े ही निगेटिव मैसेज भेज रहे है जोकि उनकी गन्दी मानसिकता है

[11/14, 1:23 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: 1 नवम्बर 2015 को हमारी टीम के अरषद अली ने अपने अकाउंट की कॉपी सहित पुरे पैतिस हजार रूपये अजय ठाकुर के अकाउंट में ट्रान्सफर करके पूरा हिसाब दिया था
अजय ने उक्त धन में से 20000 माहेश्वरी व 15000 अन्य वकील हेतु दे दी थी
[11/14, 1:23 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: सभी 18 जिलो से कुल 129000 रुपये मिले जिसमे अरशद का उपरोक्त धन में से 20000 भी शामिल है
[11/14, 1:24 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: अरशद के अलावा किसी भी अन्य नेता ने अपने अकॉउंट की फ़ोटो कॉपी सहित पूरा हिसाब क्यों नहीं दिया
[11/14, 1:24 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: आप सब अपने नेताओं से आज तक का पूरा हिसाब अकॉउंट की फ़ोटो कॉपी व मीटिंग में मिले नगद धन का पूरा हिसाब लेने के बाद ही आगे सहयोग पर विचार करें अन्यथा की स्थिति में सहयोग से इंकार कर दें
[11/14, 1:24 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: अब भी पूरा हिसाब न देने वाले चन्दा चोरों को सबक जरूर सिखाएं
[11/14, 1:25 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: अपनी टीम पूर्ण समायोजन हेतु पूरा प्रयास कर रही है
[11/14, 1:25 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: पहले 90/105 को नियुक्ति मिलेगी उसके बाद स्टेप वाइज पूर्ण समयोजन यानि सबको जॉब जरूर मिलेगी
[11/14, 1:25 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: जय टेट
आर के पाण्डेय
इलाहाबाद
9450505025
[11/14, 1:41 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: अरविन्द्र श्रीवास्तव हाई कोर्ट इला0 के वकील है
उनका सुप्रीम कोर्ट में क्या काम है
केवल चन्दा चोरी करना
जब 25 फ़रवरी 2015 को उन्हें हमेशा के लिए 170000 में सुल्तान अहमद ने हायर कर लिया था तो अब उनके नाम पर 28000 कहा से हिसाब में लिखा
केवल चोरी है उनके नाम पर
अरविंद के नाम पर चन्दा चोरी बन्द हो
[11/14, 1:54 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: आई ये 300/2015 में पद बढ़ाने तथा शिक्षा मित्र के रिक्त पदों को भी टेट से भरने एवं महिला के बराबर पुरुष को भी नियुक्ति के प्रार्थना के साथ खुद सुप्रीम कोर्ट के ही 6 आर्डर सपोर्ट में वकील को दिया गया है
इस आई ये में कुल 298 याची हैं
[11/14, 2:07 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: कंटेम्प्ट 82/2015
आई ये 3002015
में उत्तर प्रदेश में रिक्त 4-86लाख पद हमने लिखाये हैं
इसी पर कोर्ट ने सरकार द्वारा 72825 व हमारे तरफ से 400000 से अधिक रिक्त पद एक लाख से अधिक स्कुल
दो लाख से कम कार्यरत मास्टर
308000 से अधिक तत्काल आवश्यक सहायक अध्यापक के बारे में कौर्ट ने लिखाया है
[11/14, 2:20 AM] R K PANDEY ADV HIGH COURT: साथियों
नमस्कार
हम टेट पूर्ण समायोजन समर्थक हैं
अतः यदि आप सहमत हैं तो खुद व साथियो सहित मेरे व मेरे ग्रुप से जुड़ सकते हैं परन्तु यदि असहमत हैं तो साथ छोड़ सकते हैं या ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन यदि जुड़े हैं या जुड़ते हैं तो मेरी अपनी तथा ग्रुप की मर्यादा बनाये रखे तथा सकारात्मक रहें
जय टेट
आर के पाण्डेय
इलाहाबाद
9450505025


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates