Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट पास शिक्षा मित्रों ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपने बचाव को लेकर लड़ाई तेज की : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र साथियों टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रो की और से सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका जिसका नेतृव सलमान आरफ़ी और देवीलाल द्वारा किया जा रहा है । ये याचिका उत्तर प्रदेश के ऐसे समस्त टेट पास शिक्षा मित्रों की और से डाली गई है जिन्होंने दो वर्षीय दूरस्थ btc किया है
व शिक्षा मित्र समायोजन में प्रथम व दुसरे बेच में समायोजित है।इस विषय में हमारे विरोधियों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार के जाल में आप न फसे।हमारे विरोधि का एक मात्र मक़सद हमारे अभियान को फलाप करना है।इसलिये ऐसे लोगो से बचे। दूसरी बात ये की जितने भी लोगों ने slp में नाम जोड़ने के लिये पैसे व् फौर्म दिये थे सभी के नाम slp में जोड़ दिए गए है। साथ में ये भी समझ ले की हमारे द्वारा दायर की गई याचिका पूरे प्रदेश के टेट पास शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए इस याचिका का लाभ पूरे प्रदेश के सभी टेट पास शिक्षा मित्रों को मिलेगा चाहे वो इस slp में पिटिशनर है या नहीं है।ये कोई विषय नहीं है। मित्रों कुछ अन्य लोगों द्वारा भी टेट पास शिक्षा मित्रों की slp के नाम पर धन एकत्र किया जा रहा है। यहाँ ये समझना ज़रूरी है तो सेम मेटर पर अलग याचिका डालने का औचित्य किया है।ये केवल।धन की बर्बादी है। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहे व हमारी टीम का सहयोग करे।
एक अन्य बात ये की हमारी टीम द्वारा अभिषेक मनु सिंघवी जी को अपने केस के लिये एंगेज किया जा रहा है।जिसके लिये बहुत जल्द ही उनकी फीस की वयवस्था हमे करनी है। मित्रो आपसे निवेदन है।की सभी लोग अपने ज़िले के प्रतिनिधि से जुड़कर अपना सहयोग राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करा दे।ताकि ज़िले के प्रतिनिधि समय से हमारे पास अपना सहयोग पंहुचा सके।जिससे अभिषेक मनु सिंघवी जी का फीस का भुगतान सुनिश्चित हो सके। मित्रो शिक्षा मित्रों का भविष्य उज्जवल है आप कठेरिया जी के बयान से न घबराये।नियमो के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया जा सकता।इसलिए उनके बयान को ज़्यादा तबज्जो न दे।वेसे भी उनके ब्यान का असर नॉन टेट शिक्षा मित्रो को भले ही परेशान कर सकता है पर टेट पास sm को उनके बयान से कोई खतरा नहीं।इसलिये आप घबराये नही जल्द ही अलाहबाद कोर्ट का निर्णय जमीदोज होगा।(इंशाअल्लाहताला)।क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।इन्ही शब्दों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूँ आप लोग जल्द अपना कलक्शन अपने ज़िले के प्रतिनिधि को देना सुनिश्चित करे ।ताकि मज़बूती से लड़ाई लड़ी जा सके।
आपका।साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts