Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज के दिन को टेट दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज के दिन टी0ई0टी0 2011 की परीक्षा का आयेजन हुआ था। इसलिए आज के दिन को टेट दिवस के
रूप में मनाया जाना चाहिए क्योंकि आज का दिन हम सभी के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है। आज के
दिन ही हम सभी की किस्मत का निर्धारण हुआ था 


कि हमे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनकर नन्हे
मुन्ने बच्चों को राष्ट्र का योग्य नागरिक बनाना है।
13 nov 2011 से आज तक निरन्तर हमारे भाइयों
द्वारा संघर्ष किया गया जिसकी सुखद परिणिति
यह है कि हम सभी आज सहायक अध्यापक बन गए है
या 2-4 दिन में बनने वाले है। सभी साथियों को जो
इस संघर्ष में शामिल रहे उनको कोटिशः नमन एवम्
वन्दन ।
आज मन कुछ द्रवित भी है। आज संघर्ष के उन साथियों
की याद मन को बहुत आ रही है जिन्होंने सत्य की इस
लड़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया लेकिन वह
चयन से बाहर है और उन साथियों की याद करके आँखे
भर आई है और उनकी भी जो हम सभी को छोड़कर
असमय काल कवलित हो गए है। उन साथियो को दिल
से नमन।
आज मैं टेट के महासमर में योगदान करने वाले हर शख्स
को हृदय की गहराइयों से नमन करता हूँ जिन्होंने इस
समर में योगदान दिया और इसके साथ ही साथ भर्ती
विरोधियों को सचेत करना चाहता हूँ कि टेट 2011
हमारी जान है और 72825 हमारी आत्मा। इसलिए
जो भी शख्स 72825 या टेट 2011 का दुश्मन है वह
हमारा दुश्मन है। टेट का कोई भी सच्चा योद्धा टेट
2011 या 72825 का कभी भी अहित नही सोंच
सकता है।
हम आज तक निरन्तर संघर्ष में जिए है सत्य की लड़ाई के
लिए और उस वक्त तक लड़ेंगे जब तक 72825 बिलकुल
सेफ न हो जाये और दुश्मन की हर चाल नाकाम न हो
जाए।
जागृत रहिये सचेत रहिये और संगठित रहिये।
क्योंकि
संघे शक्ति कलयुगे ।
सभी की मंगल कामना के साथ
आपका
पूर्णेश शुक्ला (महाकाल)
टेट उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates