Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों से क्या मतलब है सीएम और देश के पीएम को ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रदेश के सीएम और देश के पीएम को SM की दीवाली से क्या मतलब इन को सबको अपनी राजनीती से मतलब है कोई मरे कोई जिए। जिस तरह से हम मर रहे है उस तरह का किसी पर प्रभाव न पड़े हम सबके असली दुसमन टी टी है ये जीवन भर याद रखूँगा।

56 इंच का सीना रखने वालो के राज़ मे 59 बेगुनाह जिंदगियां मौत के मुँह मे समा गयी ; 59 परिवार बरबाद हो .गये ; 170000 शिक्षक बेरोजगार हो गये ; उनका परिवार बेसहारा हो गया है ; बीवी बच्चे अँधेरे व नाउम्मीदी मे जी रहे है व दर दर की ठोकरें खाने कॊ मजबूर है और अभी तक कोई उनकी सुध लेने वाला नही है !कहाँ गये 56 इंच के सीने वाले ?क्या ये 170000 लोग अपने भारतीय होने पर गर्व कर सकते है ?56 इंच का सीना आखिर हमारे किस काम का ? क्या इसी का दम्भ भरा जा रहा था ? आगामी संसद सत्र प्रारम्भ होने वाला है विपक्षी दल सरकार कॊ घेरने की तैयारी कर रही है ; वहाँ उनके द्वारा दादरी काण्ड FDI काला धन महँगाई आदि मुद्दे पर संसद कॊ ठप कराया जायेगा !लेकिन स्वतंत्र भारत के इतिहास मे किसी एक सरकार के गलत हलफनामे के कारण बरबाद हुई 170000 परिवारों के भविष्य तथा 59 मौतो का का मुद्दा कोई उठाने .कॊ तैयार नही है !ऐसा क्यों हो रहा है गम्भीर सोचनीय बिषय है ?आज up मुख्यमंत्री कॊ व्यक्तिगत pm मोदी से इस गम्भीर मसले पर स्पष्टवार्ता

आपका : 
Suresh Dixit
और Alok Dixit

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates